अब पुलिस का डंडा आरोपियों पर
बाड़मेर जिले में दो अलग अलग मामलो में दो विवाहितो को दहेज़ के कारन प्रताड़ित करने के मामले दर्ज हुए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्रीमति संगीता पुत्री जोराराम भील नि. बालोतरा ने मुलजिम गोविन्दराम पुत्र थानाराम भील नि. सिवाना वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज की मांग को लेकर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह श्रीमति पदमोदेवी पत्नि पूर्णाराम जटीया नि. दिनग ने मुलजिम पूर्णाराम पुत्र प्रभुराम जटीया नि. सिणधरी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज की मांग को लेकर तंग परेशान कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें