बुधवार, 28 नवंबर 2012

वाहन पिलर से टकराया एक की मौत

वाहन पिलर से टकराया एक की मौत




बाड़मेर जिले के सिंघोदिया गाँव के समीप एक वाहन सड़क किनारे लगे पिलरो से टकरा गया जिससे एक की मौत हो गई .इस आशय का मामला गिडा ठाणे में दर्ज कराया गया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार श्री चेतनराम पुत्र चौखाराम जाट नि. सिघोडीया ने मुलजिम प्रभूराम पुत्र चेतनराम जाट नि. सिघोडीया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा अपनी स्वयं की मोटर साईकल को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाने से रोड़ के साईड में लगे पीलर से टकराने से लगी चोटो से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें