बुधवार, 28 नवंबर 2012

मनरेगा में अनियमितताओं की जांच के लिए दिल्ली से आएगी टीम


मनरेगा में अनियमितताओं की जांच के लिए दिल्ली से आएगी टीम 
शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खानियानी में करेगी पड़ताल पहली बार आ रही है स्पेशल टीम, सात दिन तक करेगी गहनता से जांच


बाड़मेर  मनरेगा योजना में गंभीर अनियमितताओं की जांच के लिए पहली बार दिल्ली से स्पेशल टीम जांच करने बाड़मेर आएगी। यह टीम शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खानियानी में मनरेगा कार्यों में बरती गई अनियमितताओं की गहनता से जांच करेगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जांच के नाम पर की गई खानापूर्ति पर इस मामले की जांच दिल्ली की टीम को सौंपी गई है। 

मनरेगा में बरती गई अनियमितताओं के मामले की गहनता से जांच के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के सीनियर अधिकारी आरएनपी सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम दिसंबर के प्रथम सप्ताह में बाड़मेर आएगी। यह टीम शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खानियानी जाएगी। जहां पर मनरेगा से स्वीकृत कार्यों में हुए गड़बड़झाले की विस्तृत जांच करेगी। इस संबंध में मंत्रालय ने राज्य सरकार व कलेक्टर बाड़मेर को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह टीम एक सप्ताह तक बाड़मेर में रुकेगी। इस दौरान मनरेगा योजना में अनियमितताओं के अलग अलग मामलों की जांच करेगी। साथ ही सामग्री मद से सर्वाधिक राशि व्यय करने वाली पंचायतों के रिकार्ड की जांच के साथ कार्यों का निरीक्षण भी करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें