रविवार, 25 नवंबर 2012

64वां एनसीसी स्थापना दिवस उम्मेद भवन पैलेस मं मनाया गया


64वां एनसीसी स्थापना दिवस उम्मेद भवन पैलेस मं मनाया गया

_DSC3170.JPG

64वां एन.सी.सी. स्थापना दिवस जोधपुर रन फॉर फन तथा अन्य बहुत सारे आयोजनों के साथ आज मनाया गया। एनसीसी की स्थापना 18 जुलाई 1948 को विश्व विद्यालय संगठन के रूप में भारतीय सशस्त्र सेना एक्ट 1917 के तहत गर्वनर जनरल ने किया।



उस समय जब हमारे लीडरों की मांग थी कि भारतीयों को भी सेना के कमान की कड़ी में सम्मिलित किया जाये और ऑफिसर पद पर नियुक्त किया जाये। भारतीय नवयुवकों में इसकी लहर एक ज्योति की तरह प्रज्वलित हुई और आज यह वर्दीधारी संगठन दुनिया का सबसे बड़ा समुदाय के रूप में मौजूद है।



आज एन.सी.सी. जोधपुर रन फॉर फन ब्रिगेडियर आई.जे.एस. हुण्डन, स्टेशन कमाण्डर जोधपुर द्वारा पोलो ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर उम्मेद भवन पैलेस में सम्पन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें