रविवार, 25 नवंबर 2012

जैसलमेर पर्दाफाश ...चौबीस घंटे से पहले हत्या का अरोपी गिरफतार, अनुसंधान जारी


जैसलमेर पर्दाफाश ...चौबीस घंटे से पहले हत्या का अरोपी गिरफतार, अनुसंधान जारी 




जैसलमेर जैसलमेर पुलिस की तत्परता से हत्या के आरोपी को चौबीस्द घंटे मह ही गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधिक्स्हज ममता राहुल विश्नोई ने बताया की शनिवार रात आठ बजे प्रयागसिंह पुत्र गोरधनसिंह जाति राजपूत उम्र 60 साल पेशा खेती निवासी पारेवर पुलिस थाना मोहनग जिला जैसलमेर ने हाजिर थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री टीपुकंवर जो कि आज से करीब नौ साल पहले रघुनाथसिंह पुत्र आईदानसिंह निवासी रायमला के साथ विवाह हुआ। शादी के बाद से मेरी पुत्री को उसका पति रघुनाथसिंह ,किशनकंवर (सास), लहरां पत्नी पीरदानसिह (जेठानी) द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। मेरी पुत्री टीपुकंवर के पति रघुनाथसिंह के अपने बड़े भाई की पत्नी के साथ अवैध संबध थे। मेरी पुत्री को इनके द्वारा प्रताड़ित करने की मुझे व मेरे परिवार को जानकारी मिलने पर मैने मेरे गांव के मौजीज व्यक्तियों के साथ गांव रायमला पहुंचकर सामाजिक स्तर पर पंचायती भी करवाई थी। तब मेरी पुत्री के ससुराल वालों ने मुझे आश्वासन दिया था कि आईन्दा आपकों ओलुंबा देने का मौका नही देगें। लेकिन उसके बाद भी इन लोगों ने मेरी पुत्री को प्रताड़ित करना बंद नही किया । दिनांक 24.11.2012 को दिन में करीब 10.30 एएम 11.00 एएम पर मेरी पुत्री टीपुकंवर को उसके पति रघुनाथसिंह ,सास किशनकंवर ,जेठानी लहरांकंवर ने मिलकर उस पर केरोसिन डालकर जिंदा जलाकर मार दिया है। इस घटना के बारे में प्रतापसिंह पुत्र पूनमसिंह को रामग में किसी के द्वारा जानकारी दी जाने पर वह स्वंय तथा लखसिंह ,खेतसिंह ,पूनमसिंह को रायमला पहुंचकर साथ में लेकर तथा टीपुकंवर के ससुराल वालों को उसका दाह संस्कार पीहर वालों के आने तक नहीं करने का कहकर मेरे पास मेरे मुरब्बा 24 एसएलडी पर आये व मुझे पूरी बात बताई जिस पर मैं इनको अपने गांव पारेवर जाकर परिवार वालों को साथ लेकर आने का कहकर गांव आया तथा गांव में मेरे भतीजे डूंगरसिंह पुत्र अखेसिंह ने फोन पर पुलिस थाना रामग को इस घटना की जानकारी दी। मेरे व मेरे परिवार के लोगों के मेरी पुत्री के ससुराल रायमला पहुंचने से पूर्व में तथा पुलिस के आने से पहले ही उसके ससुराल ,गांव वालों ने मेरी पुत्री की लाश टेक्टर में डालकर आनन फानन में श्मशान घाट ले जाकर मेरी पुत्री टीपुकंवर का दाह संस्कार कर दिया तथा घर में घटना के सबूत मिटाने के लिये आंगन में गोबर का लेप कर सभी सबूत नष्ट करके मौके से सभी लोग फरार हो गये। टीपुकंवर के जेठ पीरदानसिंह व उसके के पति रघुनाथसिंह ने अन्य के साथ मिलकर मेरी पुत्री की लाश को जलाकर सबूत नष्ट कर दिये है। जिस पुलिस थाना रामग में हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान मुकेश चावडा निपु को सोपी गई तथा उक्त घटना की सुचना पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को दी गई। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा वृताधिकारी वृत जैसलमेर शायरसिंह एवं थानाधिकारी पुलिस थाना रामग उक्त मामले में अरोपियो को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिये। जिस पर शायरिंसह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस रामग मय पुलिस थाना रामग में तैनात देवीसिंह सउनि, हैड कानि0 मुकनाराम, कानि0 अमरिंसह, उमरदीन, महेन्द्रकुमार की एक टीम का गठन कर मौका मुआयना किया गया तथा मौके पर सभी पुछताछ की गई तथा फरार वांछित की तलाश हल्खा क्षैत्र एवं अन्य क्षैत्रो में की गई। आज दिनांक 25.11.2012 को जरिये मुखबिर सुचना अनुसार मुख्य आरोपी रघुनाथसिंह को पुलिस टीम द्वारा थाना हल्खा क्षेत्र में गिरफतार किया गया। अरोपी से पुछताछ जारी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें