मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

STING: मैच के बाद कमरे में कॉल गर्ल्‍स ले जाते थे पाकिस्‍तानी क्रिकेटर!




नई दिल्ली. आईसीसी की तमाम कोशिशों के बावजूद क्रिकेट में फिक्सिंग का सिलसिला जारी है। कम से कम निजी टीवी चैनल के ताज़ा स्टिंग ऑपरेशन से तो यही साबित होता है। लेकिन चिंता की बात यह है कि अब सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि इसके फंदे में अंपायर भी फंसे हुए नज़र आ रहे हैं।



स्टिंग में श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के 6 अंपायरों के अलावा पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों पर तमाम तरह के आरोप लगे हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने वाली वहां की टीम ढाका ग्लेडिएटर्स के मीडिया मैनेजर मिन्हाजुद्दीन खान ने ताज़ा स्टिंग में कई सनसनीखेज दावे किए हैं। खान ने कैमरे पर माना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहर महमूद श्रीलंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग कर रहा था।

मिन्हाजुद्दीन ने यह दावा भी किया है कि पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, राणा नावेद (दोनों तस्वीर में)और अहमद शहजाद आफ्टर मैच पार्टियों के बाद कॉल गर्ल्स को अपने कमरों में ले जाते थे। मिन्हाज ने यह दावा भी किया है कि बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल अक्सर दुबई और मलेशिया छुट्टियां मनाने जाते हैं और बांग्लादेश से हवाला के जरिए पैसे मंगाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें