बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

हरियाणा में अब शादीशुदा महिला से रेप

हरियाणा में अब शादीशुदा महिला से रेप
रोहतक। हरियाणा में बलात्कार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। अब रोहतक के लखन माजरा गांव में शादीशुदा महिला से बलात्कार की घटना सामने आई है। 30 साल की महिला ने पति के रिश्तेदारों पर रेप का आरोप लगाया है। घटना 13 अक्टूबर की है। इस महीने रेप का यह 18 वां मामला है।

पीडिता ने बताया कि पति के रिश्तेदार उसे बाइक पर बिठाकर गांव के बाहर सुनसान जगह पर ले गए और बलात्कार किया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला उस वक्त सामने आया है कि जब 30 सांसदों की एक टीम रेप पीडिताओं से मिलकर सच्चाई का पता लगाने हरियाणा जाने वाली है।

महिला की शिकायत के बाद रोहतक के एसपी विवेक वर्मा लाखन माजरा गांव गए और पीडिता के रिश्तेदारों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने गांव में तलाशी अभियान चलाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राज कुमार और सुभाष के रूप में हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें