पुलिस के ही किसी कांस्टेबल ने थाने में हुई इस पार्टी को अपने मोबाइल फोन पर रिकार्ड किया। यह भी कहा जा रहा है कि यह क्लिपिंग पुलिस के कुछ जवानों के माध्यम से अन्य लोगों तक पहुंची और उन्होंने इसे यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो को अपलोड करने वाले ने इसे रेव पार्टी का नाम दिया है, जिसमें थाना प्रभारी और एक महिला कांस्टेबल को नाचते हुए दिखाया गया है।
कुछ दृश्यों में दोनों खासे क्लोज भी नजर आ रहे हैं। ये दोनों एक गाने पर डांस कर रहे हैं। डांस के दौरान उम्र के कारण कई बार थाना प्रभारी की सांस फूल गई और वह पसीने से लथपथ हो गए तो एक साइड में जाकर बैठने लगे लेकिन महिला कांस्टेबल इन्हें बार-बार नाचने के लिए खींच लाती। पूरे थाने ने यह तमाशा देखा।
थाना प्रभारी के साथ थाने के दूसरे जवान भी खूब नाचे लेकिन उन्हें रिकार्डिंग की जानकारी थी। इसलिए वे वीडियो में आने से बचे। वीडियो बनाने वाले जवान ने हाथ में मोबाइल लेकर ऐसे रिकार्डिंग की मानो उसके हाथ में मोबाइल नहीं शराब की बोतल है। रिकार्डिंग होने के बाद वे एक ओर हट गए।
पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। यह महिला प्रशिक्षु कांस्टेबल हाड़ी रानी बटालियन से संबंधित है और यहां पर ट्रेनिंग के लिए आई थी। वीडियो अपलोड करने वाले ने फर्जी आईडी अन्ना फौजी के नाम से पौने दो मिनट का यह वीडियो अपलोड किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें