सोमवार, 1 अक्तूबर 2012

स्कूली लड़कियों को पुलिस के थप्पड़ !

स्कूली लड़कियों को पुलिस के थप्पड़ !
अजमेर/जयपुर। राजस्थान के अजमेर में सोमवार को धरने पर बैठी स्कूल स्टूडेंट्स को पुलिस की बदजुबानी के साथ थप्पड़ भी खाने पड़े। स्कूल की टाइमिंग में परिवर्तन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्राओं की माने तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जेल में बंद करने की धमकी भी दी।

जानकारी के अनुसार,अक्टूबर की पहली तारीख से सरकारी स्कूली में एक पारी में चलने वाली स्कूलों को समय बदल दिया गया है। स्कूल के इसी परिवर्तित समय के विरोध में यहां गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर स्कूल की एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स सोमवार को कलेक्ट्री पर धरने पर बैठ गई। इसी दौरान समझाइश को पुलिस पहुंची लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस अधिकारियों और गल्र्स के बीच बहस भी हुई लेकिन नतीजा सिफर। इसी दौरान गल्र्स ने अपने साथ पुलिस की बदसलूकी और जेल में डालने की धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं।

जारी है विरोध प्रदर्शन
खबर लिखे जाने तक स्कूल की टाइमिंग को लेकर स्कूली गल्र्स का प्रदर्शन जारी है। कलेक्ट्रेट और बसस्टेट पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स धरने पर बैठी हैं और नारेबाजी कर रही हैं। प्रदर्शन करने वाली सभी गल्र्स 6 से 12 तक की क्लास की स्टूडेंट हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें