वन्य जीवो का सरंक्षण जागरूकता से संभव ...विनीता सिंह
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्री कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा सोमवार प्रातः अथावंवे वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का आगाज़ उप खंड अधिकारी विनीता सिंह के मुख्य आतिथ्य ,प्राचार्य राजेन्द्र मल सुराना की अध्यक्षता और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,डॉ खुशवंत खत्री ,महेश ददानी ,किशोर सिंह कछवाह के विशिष्ठ आतिथ्य में किया .सोमवार प्रातः उप खंड अधिकारी विनीता सिंह ने वन्य जीव सरंक्षण जागरुकता रेली को हरी झंडी दिखा कर गांधी चौक से रवाना किया ,इस अवसर पर संस्था निदेशक चन्दन सिंह भाटी ,रिड़मल सिंह दांता ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,अशोक सारला ,कैलाश दान ,दिग्विजय सिंह चुली ,अभिषेक गोस्वामी ,घेवर दरजी ,हितेश यादव सहित कई जने उपस्थित थे ,इस अवसर पर उप खंड अधिकारी विनीता सिंह ने कहा की विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कानून तो बने हैं लेकिन उनकी सही मायनों में पालना सुनिश्चित हो इसके लिए सभी नागरिकों को आगे आकर सरकारों का सहयोग करना चाहिये।
विनीता सिंह ने कहा कि आज विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रमों में जैव विविधता एवं वन्य जीव पर्यावरण संरक्षण को समुचित जगह दी जानी चाहिये ताकि बचपन में ही छात्रों को इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों एवं आमजन में वन्य जीवों एवं पर्यावरण को बचाने के प्रति जागरूकता पैदा करनी चाहिये। इस अवसर पर राजेन्द्र मल सुराना ने कहा कि हरित राजस्थान अभियान भी पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य जीव विकास की दिशा में किये गये राज्य सरकार के प्रयासों का एक अहम हिस्सा था जिससे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक जागरूकता पैदा हुई है।इस अवसर पर डॉ खुशवंत खत्री ने कहा की आम जन में वन्य जीवो के सरंक्षण के प्रति जागरूकता के व्यापक प्रयास करने होंगे ,इस अवसर पर डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा की बाड़मेर जिले में रेड डाटा बुक में इन्द्राज अस्सी फीसदी विलुप्त श्रेणी की वन्य जीव प्रजातीय मौजूद हें उन्होंने कहा की बाड़मेर में जंगली गधे ,जंगली बिल्लियाँ ,चिंकारा ,ब्लेक बग ,सान्डाह ,सियार आदि जैसे विलुप जीवो की सुखद उपस्थिति दर्ज हें ,इस अवसर पर इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश दादानी ,रिड़मल सिंह दांता ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,अशोक सारला ,दिग्विजय सिंह चुली ,अभिषेक गोश्वामी ,हितेश यादव ,घेवर दरजी ,सहित कई ने उपस्थित थे .जागरूकता रेली में एम् बी बी सी गाँधी चौक ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी चौक ,रेलवे कुआ नंबर तीन सहित कई स्कूलों के सेकड़ो छात्रो ने भाग लेकर वन्य जीवो के प्रति जागरूकता का आगाज़ किया .
विनीता सिंह ने कहा कि आज विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रमों में जैव विविधता एवं वन्य जीव पर्यावरण संरक्षण को समुचित जगह दी जानी चाहिये ताकि बचपन में ही छात्रों को इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों एवं आमजन में वन्य जीवों एवं पर्यावरण को बचाने के प्रति जागरूकता पैदा करनी चाहिये। इस अवसर पर राजेन्द्र मल सुराना ने कहा कि हरित राजस्थान अभियान भी पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य जीव विकास की दिशा में किये गये राज्य सरकार के प्रयासों का एक अहम हिस्सा था जिससे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक जागरूकता पैदा हुई है।इस अवसर पर डॉ खुशवंत खत्री ने कहा की आम जन में वन्य जीवो के सरंक्षण के प्रति जागरूकता के व्यापक प्रयास करने होंगे ,इस अवसर पर डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा की बाड़मेर जिले में रेड डाटा बुक में इन्द्राज अस्सी फीसदी विलुप्त श्रेणी की वन्य जीव प्रजातीय मौजूद हें उन्होंने कहा की बाड़मेर में जंगली गधे ,जंगली बिल्लियाँ ,चिंकारा ,ब्लेक बग ,सान्डाह ,सियार आदि जैसे विलुप जीवो की सुखद उपस्थिति दर्ज हें ,इस अवसर पर इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश दादानी ,रिड़मल सिंह दांता ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,अशोक सारला ,दिग्विजय सिंह चुली ,अभिषेक गोश्वामी ,हितेश यादव ,घेवर दरजी ,सहित कई ने उपस्थित थे .जागरूकता रेली में एम् बी बी सी गाँधी चौक ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी चौक ,रेलवे कुआ नंबर तीन सहित कई स्कूलों के सेकड़ो छात्रो ने भाग लेकर वन्य जीवो के प्रति जागरूकता का आगाज़ किया .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें