रविवार, 28 अक्टूबर 2012

हरियाणा में झूठी शान के लिए बेटी का कत्ल!

हरियाणा में झूठी शान के लिए बेटी का कत्ल!

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में कथित ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बीबीए की सैकेण्ड ईयर की स्टूडेंड की परिजनों ने इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने दूसरी जाति के लड़के से शादी कर ली थी।

पीडिता इंदू ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने साथ पढ़ने वाले अजय रोहिल से शादी कर ली थी। शादी के बाद परिजन इंदू के ससुराल पहुंचे और उनसे कहा कि वे इंदू को अपने साथ घर ले जा रहे हैं। थोड़े दिन में पहुंचा देंगे। शनिवार को अजय को उसके मित्र ने बताया कि तुम्हारी पत्नी की मौत हो गई है और जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

इस पर अजय पुलिस के पास गया और इंदू के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार करते हुए अजय और उसके पिता को ही गिरफ्तार कर लिया। जब पड़ोसियों ने इसका विरोध किया तो दोनों को रिहा किया गया और इंदू के परिजनों को गिरफ्तार किया गया। अजय को शक है कि उसकी बीवी को जहर दिया गया है। अजय ने बताया कि 26 अक्टूबर को इंदू की हत्या की गई। हमने जब पुलिस को फोन किया तो उन्होंने कहा कि दस मिनट में पीसीआर वैन भेज रहे हैं लेकिन वह नहीं पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें