रविवार, 28 अक्तूबर 2012

भज्जी के हाथ से गई डीएसपी की नौकरी

भज्जी के हाथ से गई डीएसपी की नौकरी

चंडीगढ़। टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। पहले बीसीसीआई ने उनको ए ग्रेड से डिमोट कर बी ग्रेड में डाल दिया अब पंजाब सरकार ने भज्जी को 10 साल पहले दिए उस ऑफर को बंद कर जिसमें उन्हें डीएसपी की पोस्ट लेने को कहा गया था।

हरभजन सिंह ने हाल ही में पंजाब सरकार के उस ऑफर में रूचि दिखाई थी जो उन्हें 2002 में दिया गया था। पंजाब पुलिस ने भज्जी को उप पुलिस अधीक्षक पद पर ज्वाइन करने का ऑफर दिया था। उस वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हरभजन को पंजाब दा पुत्तर की उपाधि से सम्मानित किया था। इसके अलावा उन्हें पाच लाख रूपए नगद और जालंधर में एक प्लॉट भी दिया गया था।

उस वक्त हरभजन अपने करियर के टॉप पर थे। क्रिकेट कमिटमेंट और ढेरों कमर्शियल ऑफर्स के कारण भज्जी ने पंजाब पुलिस के ऑफर पर ध्यान नहीं दिया।
करीब दस साल बाद पंजाब सरकार ने साफ किया है कि 10 साल पुराना ऑफर अब खत्म हो गया है। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भज्जी की फाइल पर प्रतिकूल टिप्पणी लिखते हुए मामले को बंद कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें