बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

अपहरण के बाद थाने के आगे फेंका

अपहरण के बाद थाने के आगे फेंका
धोरीमन्ना. कस्बे के बस स्टैण्ड पर शाम को एक युवक का अपहरण कर जीप में डालकर उसके साथ जबरदस्त मारपीट कर जालोर जिले के झाब पुलिस थाने के आगे छोड़ कर अपहरणकर्ता फरार हो गए।

धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि जगदीश पुत्र तेजाराम निवासी गडरा अपने घर जाने के लिए जनता गेस्ट हाउस के पास खड़ा था। रात्रि 8 बजे एक जीप आई जिसमें पूनमा पुत्र हरिराम, रमेश पुत्र चैनाराम, दिनेश पुत्र चैना, जगदीश पुत्र मोहनलाल निवासी गोयतों की ढाणी हेमा गुड़ा सांचौर व मलूराम पुत्र तेजाराम निवासी पूर सांचौर ने एक राय होकर पकड़ कर जीप में डाल दिया। कपड़े से मुंह बांध दिया तथा जेब से 2000 रूपए नकदी निकाल ली व मारपीट की। गुप्तांगों पर पेट्रोल डालकर बेरहमी से पिटाई की। बेहोशी की हालत में झाब थाने के आगे पटक कर फरार हो गये। झाब पुलिस ने घायल को देखा और थाने लाकर परिजनों को सूचना दी। परिजन झाब थाने पहुंचे और युवक को धोरीमन्ना थाने लाकर मामला दर्ज करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें