मॉक ड्रिल में जांची भादरेस पॉवर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था बाड़मेर भादरेस स्थित निजी कंपनी के लिग्नाइट बेस पावर प्लांट में आतंकवादी हमले की सूचना पर मंगलवार को आर्मी जालीपा, एयरफोर्स उत्तरलाई व सदर थाना पुलिस ने मॉक ड्रिल किया। जिले के तेल व कोयला क्षेत्रों में आतंकी घटना की आशंका को देखते हुए मंगलवार को यह पूर्वाभ्यास किया गया। एकाएक हुई इस कार्रवाई को कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही संयुक्त अभियान में आतंकियों के नापाक इरादों को जवानों ने ध्वस्त कर दिया। गौरतलब है कि इस प्रकार का पूर्वाभ्यास पूर्व में शहर के रेलवे स्टेशन पर भी किया गया था। दिखा बेहतर तालमेल मॉक ड्रिल के दौरान सेना, वायुसेना व स्थानीय पुलिस में बेहतर तालमेल नजर आया। वहीं इस कार्रवाई के दौरान आर्मी की मेडिकल टीम व राज वेस्ट की एंबुलेंस भी साथ थी। कार्रवाई के बाद सेना के कमांडिंग ऑफिसर ने सभी जवानों व स्थानीय पुलिस को आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी। वहीं इस बारे में राज वेस्ट के अधिकारियों के साथ भविष्य में होने वाली ऐसी घटनाओं के बारे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। वहीं बेहतर तालमेल के साथ आगे भी इसी तरह कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। |
बुधवार, 17 अक्टूबर 2012
आतंकी हमले के पूर्वाभ्यास में आर्मी, वायुसेना व पुलिस ने ढेर किया एक आतंकी , दो ने किया सरेंडर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें