बुधवार, 24 अक्टूबर 2012

, बीजेपी में शामिल होंगी उमर की बीवी?

नई दिल्ली. पार्टी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी पर लग रहे भ्रष्‍टाचार के आरोपों के बीच बीजेपी के लिए कुछ राहत वाली भी खबरे हैं। वहीं, भ्रष्‍टाचार के आरोपों से घिरे हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार वीरभद्र सिंह ने मीडियाकर्मियों को धमकी दी है। टीवी चैनल के कुछ पत्रकारों ने जब उनके सवाल पूछने शुरू किए तो वह गुस्‍से में आ गए और मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ डालने की धमकी दी।
वीरभद्र ने दी मीडिया को धमकी, बीजेपी में शामिल होंगी उमर की बीवी? 
खबर है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्‍दुल्‍ला की पत्‍नी पायल सिंह बीजेपी ज्‍वाइन कर सकती है। हालांकि बीजेपी आलाकमान इस बारे में कुछ कहने से साफ बच रहा है। उमर और पायल इस वक्‍त एक दूसरे से अलग रहते हैं। पायल दिल्‍ली में रह रही हैं और राजनीति में कूदने की कोशिश कर रही हैं। ऐसी भी खबर है कि पायल ने बीजेपी ज्‍वाइन करने के मसले पर गडकरी से कई बार मुलाकात भी की है।

एक तरफ बीजेपी के लिए कुछ राहत वाली खबरें हैं तो दूसरी तरफ पार्टी अध्‍यक्ष पर लगे गंभीर आरोपों पर बीजेपी ने चुप्‍पी साध ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें