बुधवार, 24 अक्टूबर 2012

टांके में तैरती मिली मां व बेटी की लाश, कहीं ख़ुदकुशी तो नहीं!

जोधपुर.मंडोर थानांतर्गत मगरा पूंजला क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक महिला व उसकी वयस्क बेटी घर में बने टांके में डूब गईं। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। मंडोर थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि मगरा पूंजला क्षेत्र के गांधी नगर में रहने वाली सविता देवी (50) पत्नी श्याम लाल और उसकी बेटी मधु (22) टांके में डूब गई हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बाहर निकलवाकर एमजीएच मोर्चरी भिजवाए। बाद में परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि करीब 15 दिन से सविता देवी मानसिक रूप से बीमार थी। खराब मानसिक स्थिति के चलते 3-4 दिन पहले भी वह घर से निकल गई थीं।

परिजनों ने बड़ी मुश्किल से उसे ढूंढ़ा था। सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे श्यामलाल पत्नी व बेटी से बातें करने के बाद कमरे में जाकर सो गए। सुबह उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। किसी तरह उन्होंने दरवाजा खोला तो उनकी पत्नी व बेटी घर में नजर नहीं आए।

काफी ढूंढ़ने के बाद उन्हें टांके का ढक्कन खुला हुआ नजर आया। उसमें मां-बेटी डूबी हुई थीं। उनके चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें