मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से दो की मौत


Two dead, 7 injured when passenger train catches fire 
गुलबर्गा। हैदराबाद से महाराष्ट्र के शोलापुर जा रही फलकनुमा पैसेंजर ट्रेन की एक जनरल बोगी में मंगलवार दोपहर आग लगने से दो यात्रियों की मौत हो गई। सात यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को एक लाख और गंभीर रूप से घायलों को 75 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

दोपहर साढ़े बारह के करीब जैसे ही ट्रेन गुलबर्गा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, उसकी एक बोगी में आग लग गई। बोगी में उस वक्त 15 यात्री सवार थे। छह लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार शव बुरी तरह जल जाने के कारण मृतकों की पहचान में दिक्कत आ रही है। घायलों में से कुछ लोग महाराष्ट्र के तुलजापुर भवानी महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे। रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त चेतन बख्शी को जांच के आदेश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें