रविवार, 21 अक्टूबर 2012

अपमानित कर मारपीट के कई मामले दर्ज

अपमानित कर मारपीट के कई मामले दर्ज


बाड़मेर गोसाईराम पुत्र नारणाराम जाति मेगवाल निवासी सरली ने मुलजिम रूपाराम जाट निवासी सरली वगैरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त को पेट्रोल के रूपये नहीं देकर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह नवलकिशोर पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी शास्त्री नगर बाड़ेमर ने मुलजिम नरेश पुत्र किस्तुराराम जाट निवासी दुगेरो का तला वगैरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमों द्वारा मुस्त. को रोककर शराब के लिए रूपये मांगना व मना करने पर मारपीट करना जिस पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।वही मोहम्मद उस्मान पुत्र अल्लाबक्स जाति मुसलमान निवासी विशनग ने मुलजिम बस आरजे19पीए 3799 के चालक वगैरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमों द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर उसके के साथ मारपीट करना व 500 रू.छीनकर ले जाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें