मंगलवार, 23 अक्टूबर 2012

ओम बन्ना की एलबम का विमोचन



ओम बन्ना की एलबम का विमोचन



बाड़मेर ओम बन्ना पर निर्मित एलबम ओम बन्ना परचो देवे मारवाड़ में का विमोचन चौहटन के ओम बन्ना मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हिंदुसिंह राठौड़ ने विमोचन किया। एलबम निर्माता मोतीसिंह मारूड़ी ने बताया कि इस एलबम में कुल 8 भजन हैं जिन्हें प्रसिद्ध लोक गायक जामत खां ने प्रस्तुत किए हैं। इस एलबम के माध्यम से ओम बन्ना की गाथा को ओम बन्ना के सभी भक्तों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर गुलाबसिंह, रावताराम,सोहनसिंह, टीलसिंह, हाकमसिंह, जसवंतसिंह, के सहित कई लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें