मंगलवार, 23 अक्टूबर 2012

कुचलने से तीन भाइयों की मौत, एक घायल


कुचलने से तीन भाइयों की मौत, एक घायल



रानीवाड़ा के पास गांग गांव में हुआ हादसा, रात को लौट रहे थे गांव, दो सगे भाइयों समेत एक चचेरे भाई की मौत

रानीवाड़ा शहर के निकट गांग गांव में रविवार रात को एक ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत उनके एक चचेरे भाई की मौत हो गई जबकि एक भाई घायल हो गया। जिसे गुजरात रेफर किया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

थानाधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि रविवार रात करीब दस बसे गांग गांव के पास ढाणी से गांव की ओर जुंजाराम पुत्र जीवाराम और अमराराम, नेथीराम व सालुराम पुत्र मोतीराम रेबारी निवासी गांग पैदल आ रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे जुंजाराम,अमराराम व नेथीराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सालुराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल को रानीवाड़ा लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुजरात रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। इधर, गुजरात में भर्ती घायल की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें