मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

जिले के शैक्षणिक परिवेश में आ रहा है बदलाव : चौधरी

loading...


जिले के शैक्षणिक परिवेश में आ रहा है बदलाव : चौधरी


किसान छात्रावास में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

बाड़मेर 'लोग बातें बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन यथार्थ में कुछ नहीं कर पाते। सेठ श्री रामलाल सऊ एवं श्रीमती चौथी देवी शैक्षणिक ट्रस्ट पिछले तेरह वर्ष से जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित कर रहा है। इसका बदलाव अब यहां के शैक्षिक परिवेश में नजर आ रहा है।' यह बात सोमवार को राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने स्थानीय किसान छात्रावास में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से सैकंडरी व हायर सैकंडरी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही सह शैक्षणिक गतिविधियों में आगे रहने वाले 55 विद्यार्थियों को एक हजार रुपए नकद व स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने छात्रावास परिसर में स्थापित रामदान चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ट्रस्ट सचिव हुकमाराम चौधरी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ. गंगाराम जाखड़ ने कहा कि ट्रस्ट न केवल प्रतिभाओं का सम्मान कर रहा है वरन यहां के छात्रावासों में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए भी सदैव अग्रणी रहता है। उन्होंने परिवर्तन के दौर में परंपरा व आदर्शों को नहीं भूलने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि बलवंतसिंह चौधरी ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए बालिकाओं को शिक्षित करने की आवश्यकता जताई।

विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रियंका चौधरी ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परिवार, समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करने की बात कही। कर्नल सुखराम चौधरी ने ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य को अनुकरणीय बताया।

इस मौके ट्रस्ट के पेमाराम ने जाट चेरिटेबल ट्रस्ट को एक लाख ग्यारह हजार तथा चौहटन बालिका छात्रावास व कल्याणपुरा छात्रावास को इक्यावन हजार रुपए भेंट किए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ ही विशिष्ट क्षेत्र में कार्य करने वाले राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, भारत सोलंकी, जिला प्रमुख मदन कौर, बलवंतसिंह चौधरी, नवलकिशोर गोदारा, तेजसिंह कड़वासरा, डॉ. राजेंद्र बेरा, डॉ. डीके स्वर्णकार, डॉ. रविंद्र शर्मा व डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी सहित 55 जनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मेघसिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रेमाराम कड़वासरा, सह सचिव देवाराम चौधरी, पूनमसिंह कड़वासरा, जोरसिंह चौधरी, हरिसिंह व सोनाराम जाट सहित कई जने तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें