रविवार, 21 अक्टूबर 2012

जर्मनी में भारतीयों को फ्री एज्युकेशन

जर्मनी में भारतीयों को फ्री एज्युकेशन

नई दिल्ली। भारत में चाहे बच्चों को शिक्षा प्रदान हो या न हो लेकिन गुणवक्ता वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के लिए मशहूर जर्मनी ने प्रतिभाशाली भारतीय छात्रों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। जर्मनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह फैसला छात्रों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए किया गया है। जर्मनी विश्वविद्यालयों में फीस न होना भी इसी का एक हिस्सा है।

जर्मनी के प्रतिनिधि माइकल स्टैनर का कहना है कि जर्मनी में पढ़ाई के लिए छात्रों को फीस नहीं देनी होगी। छात्रों को केवल वहां रहने तथा वहां तक पहुंचने का खर्चा उठाना होगा।

उनके अनुसार वर्तमान में लगभग 6000 भारतीय छात्र जर्मनी में पढ़ाई कर रहें हैं। लेकिन वे चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा छात्र वहां आए और पढ़ाई करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें