बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

शिक्षकों की मांग को लेकर स्कूल को जड़ा ताला


शिक्षकों की मांग को लेकर स्कूल को जड़ा ताला 
ग्राम पंचायत राजमथाई के अन्तर्गत लोंगासर राजस्व गांव के राणसिंह की ाणी राउप्रावि में शिक्षकों की कमी के चलतें ग्रामीणों नें बुधवार कों विद्यालय पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण वयोवृद्व स्वरूपसिंह के नेतृत्व में  उम्मेदसिंह, तनेरावसिंह, भीमसिंह,भंवरसिंह,भोमसिंह,खंगारसिंह,अर्जुनसिंह,चनणाराम,जीवणाराम,बालाराम,धनपालसिंह , अमरसिंह, सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थें। ग्रामीण डेपुटेशन पर गए विद्यालय के दो शिक्षकों को मूल पद पर नियुक्ति नहीं देनें,तथा विद्यालय प्रशासन के ुलमुल रवैये से नाराज थे।अपनी मांगां को लेकर ग्रामीण अड़े रहे।दोपहर करीब दो बजे एबीओ भंवरलाल सूडिंया,एबीओ हिंगलाजदान व नोडल प्रधानाध्यापक जालमसिंह मौके पर पहुचें तथा ग्रामीणो से समझाइश की। एबीओ नें आश्वासन दिया कि प्रतिनियुक्ति पर चल रहे अध्यापक भगवानसिंह को चांदसिंह की ाणी से मूल पद पर राण्सिंह की ाणी लगाया जाएगा। जिससे विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था में सुधार हो। इसके बाद ग्रामीणों की रजामंदी से स्कूल का ताला खोलकर शिक्षण व्यवस्था सुचारू की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें