बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

तालाब के पानी में उतरा रोशनी भरा आसमान..


तालाब के पानी में उतरा रोशनी भरा आसमान..



जसेदर तालाब में आयोजित हुआ दीपदान 

जलसंरक्षण की अनूठी पहल का हुआ आगाज 

बाड़मेर 
बुधवार की अलमस्त सुबह स्थानीय जसदेर तालाब े पानी में रोशनी भरा मानो आसमान उतरता नजर आ रहा था मौका था जलस्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग और सीसीडीयू े आईईसी अनुभाग द्वारा नवरात्रा े पावन पर्व पर जल संरक्षण े लिए अनूठी पहल े रूप में दीपदान कार्यक्रम का। 
स्थानीय जसदेर तालाब में बुधवार प्रातः गौरव विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय और भीमविद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलक नगर े सैकड़ो बच्चों ने चौहटन प्रधान शम्मा खां और अधीशाषी अभियन्ता बीएल जाटोल े साथ मिलकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू े आईईसी विभाग द्वारा आयोजित जल संरक्षण े लिए दीपदान कार्यक्रम का आगाज किया। सीसीडीयू े आईईसी कन्सलटेंट अशोकसिंह ने बताया कि भारत भर में दीपदान एक परंपरा है और इसे पीछे कई सारे अर्थ छीपे है हालांकि धार्मिक परंपरा े मुताबिक दीपदान हमें बूरे कर्मों से बचने का संदेश देता है। राज्यभर में सरकार द्वारा आम जनता में जलचेतना को लेकर कई कार्य कर रही है। उसी सदर्भ में इस दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू द्वारा जिले े विभिन्न तालाबों और नाडियों में दीपदान का आयोजन किया जाएगा उसी क्रम में इस आयोजन का आगाज बुधवार की रोज स्थानीय जसदेर तालाब में किया गया । इस दीपदान े जरिए प्रकृति और परमात्मा को इस बात का विश्वास दिलाया कि हम प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करेंगे। इस मौे पर सैकड़ो बच्चो को सम्बोधित करते हुए चौहटन प्रधान शम्मा खां ने कहा कि किसी भी बदलाव े लिए हमें अपनी परम्पराओं का साथ निभाना होगा और दीपदान शरीखे पारम्परिक कार्यक्रम े जरिये जलचेतना की बात सही मायने आमजनता तक सीधे पहुंच करने वाली बात रहेगी। इस मौे पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग े बीएल जाटोल ने कहा कि सीसीडीयू े आईईसी विभाग द्वारा किया गया आयोजन जनजागरण की नवीन पहल होगा। सीसीडीयू े आईईसी अनुभाग द्वारा दीपदान े इस आयोजन े जरिए जिले भर में दस हजार े करीब दीप जल स्त्रोतों में प्रवाहित कर संकल्प दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी दिनों में इस अनुठे आयोजन े लिए जहा चौहटन े छीपल नाडी, शिव े मानसरोवर तालाब सहित कई तालाबों और नाडियों में दीपदान किया जाएगा। इस मौे पर सीसीडीयू े भू-जल वैज्ञानिक डॉ शंकरलाल नामा, गौरव विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय े प्रबंध हरीश चौधरी, भीमविद्या मन्दिर े प्रबंधक प्रेम परिहार, पृथ्वीसिंह सेवड़, गजेश कुमावत और सवाईसिंह गोदारा सहित कई गणमान्य लोग उपिस्थत थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें