बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा


पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा

जैसलमेर, 17 अक्टूबर/पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए बहुआयामी प्रयासों के साथ संकल्पित है और इसके लिए ढेरों योजनाओं, परियोजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से बेहतर गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इन सभी गतिविधियों की जानकारी पाने के साथ ही अपने लिए उपयोगी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पूरी जागरुकता के साथ आगे आना होगा।

पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले के थाट, केलावा, रामदेवरा आदि स्थानों पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए यह आह्वान किया।

इस दौरान साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, जिला परिषद सदस्य हाजी रसीद, पंचायत समिति सदस्य जुगताराम, समाजसेवी रमेश माली, नितेश छंगाणी आदि कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्राम्य प्रतिनिधिगण उनके साथ थे।

पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने इन क्षेत्रों में ग्रामीण विकास व निर्माण गतिविधियों, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कामों तथा क्षेत्रीय विकास कार्यों की जानकारी ली और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए पानी एवं बिजली, लोक स्वास्थ्य आदि के बारे में चर्चा की।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांवों में बुनियादी सुख-सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही ग्राम्य समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का फर्ज है कि जहां कहीं किसी भी प्रकार की कोई समस्या सामने आए, इसके बारे में ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र के राज्यकर्मियों एवं अधिकारियों को बताएं ताकि इन समस्याओं का समय पर समाधान हो सके।

पोकरण विधायक ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को गिनाया तथा जैसलमेर जिले में इनसे संबंधित उपलब्धियों के बारे में आंकड़ों के साथ जानकारी दी और बताया कि मरुस्थलीय इलाकों की समस्याओं का समाधान तथा इनका दूरदर्शितापूर्ण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है और इसके लिए सरकार पूरे मन से हरसंभव प्रयास कर रही है। इन प्रयासों का परिणाम भी परिवेश में दिखाई दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें