मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

गजल गायक गुलाम अली के घर लूटपाट

गजल गायक गुलाम अली के घर लूटपाट

इस्लामाबाद। मशहूर गजल गायक गुलाम अली के घर हाथ साफ करने के बाद चोर चलते बने। चोरों ने गुलाम अली के लाहौर स्थित घर से करीब सात लाख रूपए की कीमत के सोने के आभूषण व नकदी लूट ली।

मंगलवार को एक मीडिया में यह रिपोर्ट आई। जियो टीवी ने गुलाम अली के भाई आशिक अली के हवाले से बताया कि सोमवार रात उनके डिफेंस ब्लॉक जे स्थित घर में चार बंदूकधारी जबरन घुस आए और कीमती सामान लूटकर ले गए।

अली ने बताया कि लुटेरों ने करीब डेढ़ घंटे तक घर में उत्पाच मचाया। उन्होंने सारा सामान इधर उधर फेंक दिया। इसके बाद एक सफेद कार में सवार होकर भाग गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें