रविवार, 21 अक्टूबर 2012

डाबला हत्या का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की जॉच जारी,

डाबला हत्या का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की जॉच जारी,


जल्द से जल्द हत्यारे होगे सलाखो के पीछे


जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में चार रोज पूर्व गॉव डाबला के पास मिली लाश की शिनाख्त के बाद हत्या का मामला होने से पुलिस थाना जैसलमेर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा मृतक डालूराम के हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफतार करने के आदेश दिये गये । जिस पर रामसिंह मीणा अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं शायरसिंह वृताधिकारी जैसलमेर के निर्देशन में पुलिस के अनुभवी अधिकारियो से लेश अलगअलग टीमो का गठन किया गया। पुलिस द्वारा मृतक के नजदीकी लोगो एवं उनके रिश्तेदारो से पुछताछ जारी है। पुलिस टीमो द्वारा जिले के समस्त हल्खा क्षैत्रो में गहनता से लोगो से पुछताछ की जा रही हैं। पुलिस कडी से कडी जोडकर तथा दिनरात मेहनत कर हत्या का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है तथा पुलिस जल्द से जल्द हत्यारो को गिरफतार करने में काम्याब होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें