रविवार, 21 अक्टूबर 2012

जैसलमेर पुलिस शहीद दिवस शहीदो को श्रद्घांजली





जैसलमेर  पुलिस शहीद दिवस  शहीदो को श्रद्घांजली 

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ममता राहुल के नेतृत्व में श्रधांजलि अर्पित की ,पुलिस शहीद दिवस होने पर शहीदो को श्रद्घांजली देने हेतु पुलिस लाईन जैसलमेर में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल की उपस्थिति में शहीद दिवस के उपलक्ष पर वर्ष 201112 में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल में 574 शहीद हुए जवानो को 48 राईफलो की फायरिंग कर श्रद्घांजली अर्पीत की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा परैड का निरीक्षक किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्प चक्र चाकर शहीदो को श्रद्घांजली अर्पीत की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं शहीदो के नामो का वाचन किया गया। उक्त कार्यक्रम के उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक के अलावा रामिंसह मीणा अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर, वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, मोहनसिंह आर0आई0 पुलिस लाईन, शिवलाल प्रभारी अपराध शाखा, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा, लालाराम प्रभारी यातायात शाखा तथा पूनमाराम हवलदार मेजर पुलिस लाईन जैसलमेर तथा पुलिस का मुख्यालय पर स्थित तमाम जाब्ता उपस्थित रहा। इनके अलावा पुलिस विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें