रविवार, 21 अक्टूबर 2012

जैसलमेर तीन लपके गिरफ्तार

जैसलमेर तीन लपके गिरफ्तार


जैसलमेर आगामी पर्यटक सिजन को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश एवं जिला जैसलमेर में पर्यटक सीजन के समय पुलिस के अभियान ॔॔अतिथि देवे भवः॔॔ के तहत रामसिंह मीणा अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं शायरसिंह वृताधिकारी जैसलमेर के निर्देश में जिला जैसलमेर में पुलिस की टीमे गठीत कर तथा पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह महेचा के नेतृत्व में शहर जैसलमेर में अभियान को फिर से शुरू किया गया जिसके तहत कल दिनांक 20.10.2012 को शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर ने दौराने कस्बा गश्त एक मोटर साईकिल चालक को पर्यटको की गाडी का पिदा करते हुए देखा जिसको पिछाकर गडीसर चौराहे के पास जाकर पकडा जिसने अपना नाम पीरेखॉ पुत्र सदीक खॉ निवासी खिवसर पुथा मोहनग बताया जिसको पर्यटको को परेशान करने के जूर्म में शैतानिंसह महेचा सउनि प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया तथा उसके कब्जा से बिना नम्बरी मोटर साईकिल को बरामद किया गया।
इसी प्रकार आज दिनांक 21.10.2012 कों किला गेट के पास शैलेन्द्रगिरी पुत्र धनगिरी नि0 माधव मार्ग गॉधी कॉलोनी जैसलमेर एवं आदर्श कुमार पुत्र राममिलन गुप्ता निवासी सेवाग्राम खजराबाग जिला छतरपुर मध्यप्रदेश को बिना लाईसेंस गाईडिग कर पर्यटको को घूमाते हुए शैतानिंसह महेचा सउनि प्रभारी पर्यटन सहायता बल जैसलमेर मय हैड कानि0 गणपतसिंह, कानि0 देवेन्द्रसिंह, जालमसिंह, भंवरसिंह एवं हेमेन्द्र द्वारा अलगअलग समय में पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।


जुआ खेलते 02 गिरफतार

जैसलमेर रविवार को हैड कानि0 रमेश रंगा मय जाब्ता द्वारा गडीसर प्रोल के पास से देवेन्द्र पुत्र जेठाराम मेघवाल निवासी छप्पर पाडा जैसलमेर एवं जगदीश पुत्र प्यारीराम भाट नि0 बबर मगरा जैसलमेर को जुआ खेलते हुए गिरफतार कर उनके कब्जा से 160 रूपये बरामद किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें