मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

राजस्थान को आप देश में नम्बर वन बना देंगे बंधुजी

राजस्थान को आप देश में नम्बर वन बना देंगे बंधुजी

जोधपुर 23 अक्टूबर। राजस्थान के प्रमुख शिक्षाविद एवं बाल निकेतन के संस्थापक अध्यक्ष बंधुजी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से कहा कि श्री गहलोत जिस प्रकार से आम आदमी के हित के लिये कार्य कर रहे हैं, उससे गहलोत, राजस्थान को देश में नम्बर वन बना देंगे।

स्वभाव से मितभाषी बंधुजी ने मुख्यमंत्री से कहा कि मैं लगातार अखबारों में तथा मीडिया में राजस्थान सरकार के काम काज के समाचार तथा रिपोर्टें पॄ एवं देख रहा हूँ, उससे मन को बहुत तसल्ली मिलती है कि राजस्थान सरकार बिना कोई आडम्बर एवं दिखावा किये, आम आदमी के हित के लिये काम कर रही है। ये काम आपकी (मुख्यमंत्री गहलोत) की संवेनदनशीलता, सहिष्णुता, सादगी एवं आम आदमी के प्रति उनकी सोच को दर्शाते हैं। राजस्थान हमेशा आपके हाथों में सुरक्षित रहेगा। मेरे मन से आपके लिये हमेशा आशीर्वाद निकलता है। मैं चाहता हूँ कि आप सदैव स्वस्थ रहें ताकि जनता की अधिक से अधिक सेवा कर सकें। आपने अपने लम्बे राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन में कभी कहीं कोई दाग नहीं लगने दिया।

बंधुजी ने मुख्यमंत्री को बताया कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूँ। अपना सारा काम स्वयं करता हूँ। अपने कपड़े स्वयं धोता हूँ, अपने बर्तन भी स्वयं साफ करता हूँ। मैं चाहता हूँ कि मेरे बाद आप (मुख्यमंत्री गहलोत) बाल निकेतन को चलाने की जिम्मेदारी निभायें। आपका इससे पुराना लगाव रहा है।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बंधुजी से कहा कि जब आप पूरे सौ साल के हो जायेंगे तब मैं आपके जन्म दिन पर यहाँ आउंगा। आपका जन्मदिन सादगी से मनाउंगा तथा आपके साथ कुछ समय व्यतीत करुंगा।

मुख्यमंत्री आज दोपहर में बंधुजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिये उनके निवास पर गये थे। बंधुजी इस समय अपने जीवन के सौवें वर्ष में चल रहे हैं। इस अवसर पर बाल निकेतन के उपाध्यक्ष जवाहर सुराणा भी उपस्थित थे।

-00--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें