मंगलवार, 23 अक्टूबर 2012

मंत्री ने कहा,2014 में नहीं लौटेगी यूपीए

मंत्री ने कहा,2014 में नहीं लौटेगी यूपीए 

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा अपने बयानों से न सिर्फ पार्टी और सरकार को मुश्किल में डाल रहे हैं बल्कि खुद की भी फजीहत करा रहे हैं। हाल ही में बेनी प्रसाद वर्मा ने ट्रस्ट के फर्जीवाड़े को लेकर घिरे केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का बचाव करते हुए कहा था कि 71 लाख के लिए कोई मंत्री क्यों घोटाला करेगा। मंत्री के लिए यह रकम बहुत छोटी होती है। जब हंगामा हुआ तो सफाई में वही रटा रटाया जवाब कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है।

खैर,अब उन्होंने कहा है कि 2014 के चुनाव के बाद यूपीए सत्ता में नहीं लौटेगी। हालांकि इस बार उनको अपनी गलती का जल्दी ही एहसास हो गया। उन्होंने बात संभालते हुए कहा कि यूपीए भले ही न लौटे लेकिन कांग्रेस जरूर वापसी करेगी। इससे पहले जब देश भर में महंगाई को लेकर चर्चा हो रही थी उस वक्त बेनी प्रसाद ने कहा था कि महंगाई बढ़ने से वह बहुत खुश हैं क्योंकि इससे किसानों को फायदा होगा। इस बयान पर भी काफी हंगामा हुआ था। बाद में उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें