बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

पीडिता ने कहा, हुआ दुराचार

पीडिता ने कहा, हुआ दुराचार

परबतसर (नागौर)। समीपवर्ती ग्राम खोखर से युवती के अपहरण के मामले में सोमवार को एसीजेएम कोर्ट में पीडिता के बयानों का लिफाफा खुला। इनमें पीडिता ने आरोपी रामनिवास पर अपहरण कर दुराचार करने का आरोप लगाया है। उसने रामनिवास के मित्रों पर अपहरण में सहयोग करने का आरोप लगाया है।

यह है मामला
खोखर निवासी पीडिता के पिता ने 1 जुलाई को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद 8 जुलाई को परबतसर थाने में उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया। इसमें आरोप लगाया कि गांधी चौराहे से रामनिवास वगैरह 4-5 जनों ने कार से उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया। युवती के पिता ने जोधपुर हाईकोर्ट में उसकी पुत्री को बरामद कराने की मांग को लेकर याचिका भी दायर कर दी।

पिता संग जाने को राजी
पीडिता 4 अक्टूबर हो हाईकोर्ट में पेश हुई। यहां से उसे नारीशाला भेज दिया गया। उसे 8 अक्टूबर को पुन: पेश किया गया, जहां उसे उसकी इच्छा पर पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद परबतसर पुलिस ने पीडिता का मेडिकल करवाकरबयान लिए तथा गत शुक्रवार को मकराना न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान कराए। सोमवार को परबतसर एसीजेएम कोर्ट में बयानों क ा लिफाफा प्राप्त हुआ। परबतसर थानाधिकारी राजूराम ज्याणी ने उसकी फोटो प्रतिलिपि प्राप्त की।


बयानों में क्या बताया
पीडिता ने बयानों में बताया कि 11 मई को रामनिवास ने उसके एक मित्र विक्रमसिंह के साथ उसे कार से अजमेर ले जाकर आर्य समाज में शादी कर ली। इसके बाद 1 जुलाई को गांधी चौराहे से कार में अपहरण करके जयपुर ले गया। वहां से मुम्बई, गोवा, बेंगलूरू, अहमदाबाद, दिल्ली, श्रीनगर ले गया। इन शहरों में वो जहां भी रूके रामनिवास ने उसके साथ बलात्कार किया। वहां से फिर वे रोहतक में रूके। इसके बाद 4 अक्टूबर हो वह हाईकोर्ट जोधपुर में पेश हुई। उसने बयानों में बताया कि रामनिवास ने उसके साथ बलात्कार किया तथा उसके तीन मित्रों ने साथ ले जाने, ठहराने एवं अपहरण में सहयोग किया। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें