बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

सात साल से लगातार बेटी का रेप करता रहा बाप



फरीदाबाद। थाना सूरजकुंड के तहत सात साल की उम्र से अपनी बेटी के साथ बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसको नीमका जेल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
 
मामले के जांच अधिकारी अजीत सिंह के अनुसार गुरुकुल एरिया में एक फैक्ट्री में चपरासी की नौकरी करने वाला आरोपी पिता (38) इसी कंपनी की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में रहता था। उसकी छह बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की बेटी 14 साल की है और वह सातवीं कक्षा में पढ़ती है। इसी बेटी ने सूरजकुंड थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि जब वह सात साल की थी तो उसके पिता ने पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया।

अक्सर उसका पिता शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ बलात्कार करता था। उसको चुप रहने के लिए जान से मार देने की धमकी दी जाती थी। इसलिए वह डर के कारण चुप रही। अब वह 14 साल की हो गई है। उसके पिता का यह सिलसिला जारी रहा। इसके बाद वह अपनी सहेली की मां को लेकर सूरजकुंड थाने आई। जांच अधिकारी का कहना है कि उन्होंने दोनों का मेडिकल कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जब इस मामले में पीडि़ता की मां से बात की गई तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपी के अन्य बच्चों से भी बात की जाएगी। शिकायत के समय पीडि़ता अपनी मां को साथ लेकर क्यों नहीं आई, इसकी जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें