बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

जोधपुर एम्स का नामकरण पुन: भक्त शिरोमणि मीरा बाई एम्स करने की मांग

जोधपुर एम्स का नामकरण पुन: भक्त शिरोमणि मीरा बाई एम्स करने की मांग 
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा जोधपुर एम्स का नामकरण पुन: भक्त शिरोमणि मीरा बाई एम्स करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राज्यपाल मुख्यमंत्री व सांसद के नाम ज्ञापन गुरूवार को जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा ।

समिति के महासचिव विजय कुमार ने बताया की राजस्थानी संसक्रति प्रेमियो को इस बात को लेकर भारी रोष है कि मीरा बाई नाम तय करने के बाद भी जोधपुर एम्स से हटा दिया गया। राजस्थान के समस्त प्रबुद्ध नागरिको और साहित्यकारों में मीरा बाई का नाम हटाने पर आपत्ति है।

एम्स से मीरा बाई का नाम हटाने पर बाड़मेर ने नाराजगी जाहिर की है। 
मीरा का नाम मारवाड़ में स्थापित जोधपुर एम्स में शिलान्यास के बाद हटाना, उस महान् आत्मा का अपमान करना है।अतः एम्स का नामकरण पुनः मीरा बाई के नाम से करने को लेकर गुरूवार को ज्ञापन दिया जाएगा ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें