मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

चॉकलेट फैक्ट्री में आग,करोड़ों का नुकसान

चॉकलेट फैक्ट्री में आग,करोड़ों का नुकसान
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चॉकलेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग से करोड़ों
का नुकसान होने की खबर है।

आग इतनी भीषण थी की उस पर काबू पाने के लिए इंदौर,महू और पीथमपुर की दमकलों को लगाना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री में एक दर्जन से ज्यादा मजदूर रहते हैं।

सूत्रों के मुताबिक रात 3 बजे के करीब राऊ रोड पर सत्यम चॉकलेट फैक्ट्री में आग लग गई। आग फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रमों से फैली और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।


मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। इंदौर से 5 दमकलें रवाना करने के साथ महू और पीथमपुर से भी दमकलें भेजी गई। पानी के 15 टैंकर आग बुझाने में लगाए गए। आग से बड़ी मात्रा में कच्चा और तैयार माल जल गया। मशीनें, शेड व अन्य भी सामान जल गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें