मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

नकली सोने की चैन बेचता युवक जोधपुर में गिरफ्तार

नकली सोने की चैन बेचता युवक जोधपुर में गिरफ्तार
बाड़मेर जिले के नोखड़ा गांव से आए एक युवक को एमडीएम अस्पताल जोधपुर के निकट एक व्यक्ति ने अपनी मां के इलाज की मजबूरी बताकर सोने की नकली चेन बेचने का प्रयास किया, लेकिन पोल खुलने के डर से वह भागने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया। शास्त्री नगर थानाधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि बाड़मेर के गुढ़ा मालानी थानांतर्गत नोखड़ा निवासी जैसाराम पुत्र केशाराम मेघवाल सोमवार को जोधपुर आया था। बारहवीं रोड पर वह बस से उतर कर मथुरादास माथुर अस्पताल जा रहा था, तब उसे एक युवक ने अपने पास बुलाया। उसने खुद का नाम पांचाराम बताया और अपनी बीमार मां के उपचार के लिए रुपयों की जरूरत बताते हुए सोने की चेन 20 हजार रुपए में बेचने की मजबूरी बताई। आरोपी का कहना था कि उसे यह चेन गडरा रोड पर खुदाई के दौरान मिली थी। जैसाराम ने कहा कि अभी तो उसके पास इतने रुपए नहीं हैं। उसने पांच सौ रुपए पेशगी देकर उसने शेष राशि दोस्त से मंगवाने के लिए फोन लगाया। इसी दौरान पांचाराम वहां से भागा और एमडीएमएच परिसर में चला गया। जैसाराम चिल्लाते हुए उसके पीछे भागा। अस्पताल परिसर में पुलिस ने उसे पकड़ लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें