मंगलवार, 23 अक्टूबर 2012

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार मंगलवार

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार मंगलवार   

शिक्षा में गुणात्मक सुधार पर जोर 

निरीक्षण के दौरान शिक्षा का स्तर परखने की हिदायत


बाडमेर, 23 अक्टूबर। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक कार्यो के अलावा विशेष रूप से शैक्षणिक स्तर को परखा जाए। यह निर्दो उन्होने मंगलवार को एम.डी.एम. कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा से जुडे अधिकारियों का मुख्य दायित्व शैक्षणिक स्तर में सुधार का होना चाहिए तथा वे अपने निर्धारित निरीक्षणों के दौरान विद्यालयों में मिड डे मिल तथा प्रशासनिक कार्यो के अलावा कक्षाओं में जाकर बच्चों का शैक्षणिक स्तर परखे तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप शैक्षणिक स्तर नहीं होने पर संबंधित शिक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करें तथा एक ही शिक्षक को तीनचार बार स्पष्टीकरण जारी होने के बावजूद उसकी कक्षाओं में शिक्षा के स्तर में सुधार नहीं होने पर उसे आरोप पत्र जारी किया जाए। उन्होने सितम्बर माह के दौरान ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण रिपोर्टो को मंगाकर जिला शिक्षा अधिकारी को उनका अध्ययन करने के निर्देश दिए।
तालाबंदी पर शिक्षकों को आरोप पत्र
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के किसी भी विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा तालाबन्दी किये जाने पर संबंधित विद्यालय के शिक्षकों की जिम्मेदारी तय कर उन्हें आरोप पत्र जारी किये जाएगें। उन्होने कडे निर्देश दिए कि किसी भी विद्यालय में तालाबन्दी की नौबत नहीं आनी चाहिए।
आवंटन का तय समय में हो वितरण
इस मौके पर एटूरू ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टॉक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राि के भुगतान के निर्दो दिए। उन्होने सभी विद्यालयों में किचन भोड के निर्माण की हिदायत दी तथा वंचित विद्यालयों में अति भाीध्र किचन भोड के निर्माण को कहा। उन्होने बताया कि बफर स्टॉक निर्धारित मात्रा से अधिक नहीं होना चाहिए तथा संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय में उठाव के बाद खाद्यान्न का वितरण विद्यालयों में कर दिया जाए।
ओन लाईन फिडिंग
जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में मानदेय भुगतान तथा ओन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि आंकडों की फिडिंग अद्यतन रूप से होनी चाहिए। उन्होंने सोफ्ट वेयर के अनुसार अद्यतन आंकड़ो के फिडिंग के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होने विद्यालयों में भौतिक सुविधाएं जुटाने को विद्यालय प्रबन्धन समितियों को निर्देश प्रेषित करने को कहा।
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने मिड डे मील कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीराज दवे समेत सभी ब्लॉक िक्षा अधिकारी उपस्थित थे।


जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 26 को
बाडमेर, 23 अक्टूबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, पेयजल, विद्युत, सडक एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चर्चा के अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना की प्रगति तथा जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
0-
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 29 को
बाडमेर, 23 अक्टूबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की सितम्बर माह तक की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 29 अक्टूबर को सायं 4.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अघिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में सितम्बर माह तक की वितीय एवं भौतिक प्रगति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना की प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
0-
अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 30 को
बाडमेर, 23 अक्टूबर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 30 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों के अलावा जिले में कानून व शांति व्यवस्था, बिजली, पानी, शिक्षा, रसद, परिवहन व्यवस्था आदि पर चर्चा की जाएगी।
0-
अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 30 को
बाडमेर, 23 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 30 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात 30 अक्टूबर को सायं 4.00 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण, 4.15 बजे पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत, 4.30बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति तथा सायं 5.00 बजे जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
0-
आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 30 को
बाडमेर, 23 अक्टूबर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं जिला क्राईसेस मैनेजमेन्ट की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 30 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे आयोजित कीे जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें