बुधवार, 17 अक्तूबर 2012

पधारो म्हारी लाडो’े’’ का हुअुआ आगाज

पधारो म्हारी लाडो’े’’ का हुअुआ आगाज 

बेिटियां बचाने को लेकेकर स्वास्थ्य विभाग का अनूठूठा प्रय्रयास, एक वशर चलेगेगा जागरूकता

महाअभियान, केयेयर्न देगेगा िक्षण व स्वास्थ्य सामग्री्री 

 
बाडमेरेर। बेटियों को लेकर हमें और हमारे समाज को सोच बदलनी होगी और इसके जिए जरूरी है 

कि हम जन्म से ही बेटेबेटियों के बीच के भेदभाव खत्म करें। यह भी बहुत बुरी स्थिति है कि 

पुरूश की बजाए महिलाएं भी बेटियों के साथ भेदभाव करती हैं। इसलिए आज प्रण लें कि हम इस 

भेदभाव को जड़ से समाप्त करेंगे। ये भावनाएं बुधवार को जिला प्रमुख मदनकौर ने व्यक्त की, जो 

स्वास्थ्य विभाग, केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया और स्माईल फाउंडोन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान 

में आयोजित ॔॔पधारो म्हारी लाडो’’ जागरूकता महाअभियान को संबोधित कर रही थीं। इस मौके 

पर चौहटन प्रधान भामा बानो, सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी, केयर्न इंडिया की वेरोनिका ज्योरज, 

सुमन तालुकदार, यावंत सिन्हा, सीपी राजावत एवं उर्मिला स्वामी मौजूद थी। अभियान की 

भाुरूआत वार्ड नंबर 20 के आंगनबाड़ी केंद्र और बायतु ब्लॉक के खानजी का तला ग्राम पंचायत से 

हुआ। इस अवसर पर बालिकाओं का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और उन्हें विभिन्न उपहार 

दिए गए। 

चौहटन पंचायत समिति की प्रधान भामा बानो ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या और बेटेबेटियों के बीच 

के भेदभाव का कम करने के उद्देय से जो यह कदम उठाया गया है, वह बेहद सराहनीय है। 

मुझे खुाी है कि धीरेधीरे बेटियों के प्रति समाज की धारणा बदल रही है, लेकिन इस धारणा को 

पूरी तरह से बदलने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। केयर्न इंडिया की वेरोनिका ज्योरज 

ने कहा कि किसी भी समाज या दो की प्रगति के लिए जरूरी है कि बेटेबेटियों के बीच के 

भेदभाव को समाप्त किया जाए। विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए उन्होंने 

कहा कि इससे समाज में सकारात्मक संदो जाएगा और बदलाव की बयार आएगी। जिला आईईसी 

समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि अभियान के तहत आगामी कार्यक्रम भाहरी आंगनबाड़ी केंद्र 

के साथ ही धोरीमन्ना ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को आयोजित 

कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य आईएम खान, प्रधानाध्यापक हेमाराम, हेल्पेज इंडिया के केदार 

भार्मा, स्माईल फाउंडोन इंडिया के संजय जोाी, आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आा समन्वयक 

राको भाटी, आा सहयोगिनी रेणुका, अरूणा, मनसा आदि भी मौजूद थे। 

छलक आते हैं ैं आसंसं ू 

जिला प्रमुख मदनकौर ने कहा कि अब तो हर रोज नवजात बच्चियों को झांडियों में फैंकने की 

खबर अखबारों में पॄने को मिल जाती है, जिसे देख दिल पसीज उठता है। उन्होंने कहा कि यह 

हमारे समाज व दो के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, जिससे हमसब को मिलकर मुकाबला करना 

होगा। उन्होंन आह्वान किया कि ऐसे लोगों को हमें कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए और इनका 

जिला ग्रामीण स्वास्थ्य ग्रा्रामीण्समिति, बाड़म़मेरेर 

कार्यालय मुखुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़म़मेरेर 

फोनेन ़919829762729 पमबण्इंतउमत/हउंपसण्बवउ 

बहिश्कार करना चाहिए। जिला प्रमुख मदनकौर ने कार्यक्रम के दौरान अपने व्यक्तिगत अनुभवों को 

भी आमजन के साथ साझा किया। उन्होंने बच्चियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अधिक से 

अधिक िक्षा ग्रहण कर बाडमेर और दो का नाम रोान करें। उन्होंने बच्चियों के परिजनों से भी 

बालिकाओं को िक्षित करने के लिए प्रेरित किया। 

हुइुई बेटेटी, बजी थाली 

स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग और केयर्न इंडिया द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की 

आगामी कड़ी में बेटी के जन्म पर थाली बजाने की प्रथा भाुरू की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य 

संस्थानों में एएनएम व आाओं के जरिए मुख्यतः थाली बजवाई जाएगी। बुधवार को आयोजित 

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख मदनकौर द्वारा बेटी के जन्म पर थाली बजाने की प्रथा भाुरू करने 

की घोशणा की गई तो वार्ड में बच्ची के जन्म अवसर देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र पर थाली बजाई 

गई। आाओं एवं आमजन ने भी इस प्रथा में सहभागिता अदा करने का निर्णय लिया। 

बेिटियों ें की हुइुई मनुहुहार 

वार्ड नंबर 20 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर राधिका, पूनम, भूमिका और मानसी का जन्मदिवस केक 

काटकर मनाया गया। अतिथिगणों ने सभी बालिकाओं को िक्षण सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की। 

वहीं यहां मौजूद सभी बच्चों को टॉफियां भी वितरण की गई। इसी तरह बायतु ब्लॉक के खानजी 

का तला गांव में सलमा व भानूप्रिया का जन्मदिन मनाकर उन्हें िक्षण सामग्री दी गई। वहीं तीन 

माह तक की बच्चियों दुर्गा, बबली, भगवती, मीरां, गंगा, बरजू एवं अचली को स्वास्थ्य सुरक्षा सामग्री 

प्रदान की गई। 

एक वशर चलेगेगा अभियान 

केयर्न इंडिया के सुमन तालुकदार ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि ॔॔पधारो म्हारी लाडो’’ 

जागरूकता महाअभियान एक वशर तक नियमित रूप से चलेगा। केयर्न द्वारा जिले के चार ब्लॉकों में 

तीन माह की बेटियों को स्वास्थ्य सामग्री और एक से तीन वशर तक की बच्चियों को िक्षण सामग्री 

दी जाएगी। अभियान के तहत प्रत्येक माह इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर आमजन में 

जागरूकता पैदा की जाएगी। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चियों का 

जन्मदिन मनाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य जागरूकता गतिविधियां भी जल्द ही भाुरू की 

जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें