सोमवार, 24 सितंबर 2012

पर्चा आउट होने के बाद परीक्षा रद्द

पर्चा आउट होने के बाद परीक्षा रद्द

जयपुर। रोडवेज की परिचालक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के मामले में पुलिस जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रोडवेज प्रशासन ने सोमवार को परीक्षा निरस्त कर दी है। रविवार को हुई यह परीक्षा अब दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। फैसले से पूर्व इस संबंध में पुलिस व जोधपुर जोन की जांच रिपोर्ट पर रोडवेज प्रशासन की ओर से जायजा लिया गया और इसके बाद यह निर्णय लिया गया।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में हुई मिटिंग में 945 चालक,परिचालक व आर्टिजन पदों के लिए 23 सितंबर को हुई भर्ती लिखित परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। मुख्यालय में हुई इस बैठक में चालक,परिचालक व आर्टिजन ग्रेड-2 व 3 के लिए हुई लिखित परीक्षा में जोधपुर में परिचालक पद का पेपर आउट होने की घटना को मध्यनजर रखते हुए,सम्पूर्ण परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।

रोडवेज के कार्यकारी प्रबंधक (जनसंपर्क) सुधीर भाटी ने बताया कि जोधपुर और झुंझुनूं में परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले की जांच कराई जा गई। जांच रिपोर्ट मुख्यालय को मिलने के बाद परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि रविवार को रोडवेज में चालक,परिचालक व आर्टिजन के 945 पदों पर भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें करीब 92 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। जोधपुर में पर्चा लीक होने व अन्य जिलों में पेपर बिकने के मामले सामने आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें