सोमवार, 24 सितंबर 2012

बुनियादी सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - जिला कलक्टर


बुनियादी सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - जिला कलक्टर
       जैसलमेर, 24 सितम्बर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने अधिकारियों से ज्वलन्त समस्याओं के निवारण के लिए पूरी गंभीरता से समयबद्ध प्रयास करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां कहीं समस्या हो वहां तत्काल विभागीय प्रयास आरंभ करते हुए राहत प्रदान करें।
       जिला कलक्टर ने सोमवार शाम जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में पानी-बिजली एवं मौसमी बीमारियों तथा सम सामयिक हालातों पर केन्दि्रत साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों ने भाग लिया और विभागीय गतिविधियों पर जानकारी दी।
       जिला कलक्टर ने  जिले के परिवार कल्याण के लक्ष्यों को समय पर पाने के लिए जोर दिया और कहा कि सभी विभाग आनुपातिक लक्ष्यों के प्रति गंभीर रहें और यह प्रयास करें कि विभागीय भागीदारी से हर माह के लक्ष्य समय पर प्राप्त हो जाएं तथा शिविरों में विभागीय प्रतिनिधित्व भी रहे।
       जिला कलक्टर ने जानकारी दी कि इस माह 26 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़, 27 सितम्बर को होम्योपैथिक अस्पताल जैसलमेर तथा 28 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में परिवार कल्याण नसबंदी शिविर होगा। इन सभी शिविरों के प्रति गंभीरता बरतने और लक्ष्य पाने के लिए सभी मातहत अधिकारियों एवं कार्मिकों को पे्ररित करने के निर्देश दिए।
       जिला कलक्टर ने सोनार किले में ढूंढ़ापाड़ा तथा अन्य क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति,शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनानेशहर में आवारा पशुओं को पकड़ने आदि के निर्देश दिए और बुनियादी लोक सुविधाओं से जुड़े विभागों से कहा कि वे अपनी सेवाओें को और अधिक प्रभावी बनाएं तथा समस्याओं के निपटारे के लिए विभागीय स्तर पर ठोस प्रयास करें।
       जिला कलक्टर ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना के बारे में चर्चा की और अधिकारियों से कहा कि वे इन बैठकों को गंभीरता से लें तथा समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
---000---
जैसलमेर में 26 सितम्बर को रक्तदान शिविर
       जैसलमेर, 24 सितम्बर/समृद्ध जीवन फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रव्यापी रक्तदान महाभियान के अन्तर्गत यहां श्री जवाहिर अस्पताल में 26 सितम्बर को प्रातः 9 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
       समृद्ध जीवन फुड्स इण्डिया लिमिटेड जैसलमेर के ब्रांच मैनेजर आलोककुमार सिंह ने बताया कि इस शिविर में इच्छुक आईएमई तथा अन्य नागरिकगण हिस्सा लेंगे तथा रक्तदान कर सहयोग प्रदान करेंगे।
---000---
विद्यार्थियों की जिलास्तरीय सृजनात्मक स्पर्धाएं 26-27 सितम्बर को
       जैसलमेर, 24 सितम्बर/शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए जिलास्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिताएं 26 एवं 27 सितम्बर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होंगी।
       जिला शिक्षा अधिकारी स्वरूपसिंह राणावत ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाओं में प्रथम एवं द्वितीय आए प्रतियोगी इसमें भाग लेंगे। इस दौरान निबंधआशुभाषणक्जिचित्रकलाएकल गायन आदि की प्रतिस्पर्धाएं होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें