मंगलवार, 4 सितंबर 2012

जैसलमेर जिले भर में झमाझम बारिश


जिले भर में झमाझम बारिश


जैसलमेर  जिले भर में सोमवार को इंद्रदेव मेहरबान नजर आए। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। सोमवार को भी पिछले दो दिन की तरह सुबह से ही गर्मी का असर अधिक देखा गया। उमस के चलते आमजन बेहाल रहा। लेकिन दोपहर बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और शाम को झमाझम बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर दोपहर बाद मामूली बूंदाबांदी हुई और फिर से धूप निकल आई। बाद में शाम को पांच बजे एक बार फिर बारिश का मौसम बना और बारिश शुरू हो गई। जो रुक रुक कर साढ़े छह बजे तक चलती रही। कभी तेज तो कभी धीरे बारिश का दौर चलता रहा। शाम को साढ़े पांच बजे तक जैसलमेर में 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश से शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा और कहीं कहीं ज्यादा पानी एकत्र हो जाने से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आंधी के बाद आई बारिश

जैसलमेर व पोकरण सहित अन्य इलाकों में शाम को एकाएक तेज हवा के साथ आंधी शुरू हो गई। करीब 10-15 मिनट चली आंधी के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति सम परिसर के सामने सरकारी क्वार्टर में लगा एक विशाल पेड़ आंधी की वजह से टूट कर नीचे गिर गया। पेड़ गिरने से सरकारी क्वार्टर की दीवार भी ढह गई और मुख्य मार्ग भी अवरूद्ध हो गया। जिससे वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ी।

फतेहगढ़. फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में भी सोमवार की शाम झमाझम बारिश हुई। शाम को करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से कस्बे की सड़कें तरबतर हो गई और लोगो ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। उपखंड मुख्यालय के आसपास के गांवों में भी झमाझम बारिश के समाचार हैं।

पोकरण, रामदेवरा, भीखोड़ाई, फलसूंड व नोख में मूसलाधार बारिश

पोकरण. उपखण्ड क्षेत्र में हो रही बारिश को लेकर इन दिनों लोगों द्वारा अच्छी फसल के कयास लगाए ला रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार बारिश होने से कई गांवों में विकट स्थिति हो रही है। सोमवार को पोकरण, रामदेवरा, भीखोड़ाई, फलसूंड, नोख क्षेत्रों में जमकर बादल बरसे। सोमवार की दोपहर करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। ग्रामीणों के अनुसार इस क्षेत्र में अच्छी बारिश पहली मर्तबा हुई है। गांव के आसपास क्षेत्रों में भारी मात्रा में पानी एकत्र हो गया है। वहीं नोख क्षेत्र में भी अच्छी बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली। उपखण्ड मुख्यालय पर सुबह से बादलों की आवाजाही रही। दोपहर में करीब ढाई बजे शुरू हुई झमाझम बारिश तीन बजे तक चलती रही। जमकर बरसे बादलों से शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में पानी जमा हो गया। जयनारायण व्यास चौराहा, गांधी चौक, नगरपालिका रोड पर काफी मात्रा में पानी बहने लगा। लोगों ने बारिश का खूब लुत्फ उठाया। मुख्यालय के आसपास स्थित क्षेत्र में भी अच्छी बारिश है।

कच्चे मकानों का खतरा: क्षेत्र में लगातार चार दिनों से रुक रुक कर हो रही बूंदाबांदी से कच्चे मकानों के ध्वस्त होने का खतरा बढ़ गया है। लगातार हो रही बूंदाबांदी से कच्चे मकान कमजोर हो रहे हैं। उनमें निवास करने वालों में भय व्याप्त है। कच्चे मकानों की टपक रही छतों की वजह से उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

बह रही है बरसाती नदी: शहर में बहने वाली बरसाती नदियों में बरसात के कारण पानी बह रहा है। सुखद बारिश से किसानों व पशुपालकों के चेहरे खिले हुए हैं। बरसाती नदियों में भी दिनभर पानी बहता रहा।

रामदेवरा कस्बे में सोमवार की सुबह हुई अच्छी बारिश का दौर दिन भर चलता रहा। रुक रुक कर कस्बे में हुई बारिश ने लोगों को उमस से राहत पहुंचाई। वहीं बारिश के चलने के साथ ही लोगों ने घरों तथा दुकानों से बाहर निकलकर बारिश का लुत्फ उठाया। अच्छी बारिश के कारण कस्बे के पवित्र सरोवर रामसरोवर तालाब में भी काफी मात्रा में पानी भरा। जिससे कई श्रद्धालु तालाब में नौकायन का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए। बरसाती नदी से तालाब में पानी की आवक जारी रही।

भीखोड़ाई. कस्बे सहित आसपास के एक दर्जन गांव व ढाणियां पानी से घिर गई है। इन क्षेत्रों में लगभग 10 हजार की आबादी निवास करती है। भीखोड़ाई कस्बे में खेजड़ली व ऐमरती तालाब तथा बालूदान व किशोरदान का खड़ीन में भी पानी की आवक हुई है। इसके अलावा ग्राम पंचायत दांतल क्षेत्र में सोमवार को हुई बारिश की वजह से काफी पानी भर गया है। यहां भी कई कच्चे मकानों में भी बारिश के कारण दरारें आने लगी है। आसपास स्थित झालोड़ा टियान, गड़ेली कुआ, जियासर भी अच्छी बरसात के समाचार मिले हैं।

बीस मिनट तक बरसे मेघ

नोख गांव में सोमवार की दोपहर चार बजे शुरू हुई बारिश लगभग बीस मिनट तक चलती रही। दिनभर की उमस के बाद शुरू हुई बरसात ने लोगों को उमस तथा तपिश से राहत पहुंचाई। वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण किसानों के चेहरे भी खिल उठे। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने गांव वासियों को खूब भिगोया। वहीं पशुपालक भी बारिश से प्रसन्न नजर आए।

सोमवार की शाम इंद्रदेव हुए मेहरबान, आंधी के बाद देर शाम तक रुक-रुक कर चलता रहा बारिश का दौर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें