रविवार, 23 सितंबर 2012

नेशनल हाईवे जाम, ट्रैफिक डायवर्ट किया


  loading...

नेशनल हाईवे जाम, ट्रैफिक डायवर्ट किया

बाड़मेर कल्याणपुर (बालोतरा) डोली-अराबा के बीच फिर पिछले साल वाले हालात बनने लगे हैं। बारिश के पानी के साथ जोधपुर की फैक्ट्रियों व सीवरेज का गंदा पानी डोली-अराबा के बीच नेशनल हाईवे पर पसर गया है। इससे शनिवार को सड़क धंसने से एक बस व ट्रक राजमार्ग के बीच फंस गए। इसके चलते सवेरे 7 से 10 बजे तक जाम लगने से राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। बाद में तहसीलदार व कल्याणपुर पुलिस ने मशक्कत कर यातायात डायवर्ट करवाया और नाला खुदाई व सड़क मरम्मत कार्य शुरू करवाया। उल्लेखनीय है कि भास्कर ने दो दिन पहले ही चेताया था कि रसायनिक पानी की आवक फिर नेशनल हाईवे की ओर होने से पिछले साल वाले हालात बन सकते हैं, इसके बावजूद प्रशासनिक सुस्ती रहने के चलते शनिवार को स्थिति बिगड़ गई। अब प्रशासन ने आनन-फानन में मरम्मत कार्य शुरू करवाया है। शनिवार को नेशनल हाइवे नंबर 112 पर अराबा-डोली के बीच सड़क पर पानी फैलने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजमार्ग पर एक बस व ट्रक फंसने के बाद लगे जाम की सूचना मिलने पर पचपदरा तहसीलदार विवेक व्यास व कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में जोधपुर से दो क्रेन व जेसीबी मंगवाकर जाम खुलवाया गया। जाम में फंसी एक बस व ट्रक को निकालने में पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

पानी निकासी का स्थायी समाधान नहीं: डोली व अराबा में रासायनिक पानी के फैलाव व रासायनिक पानी से हुए पिछले वर्ष के हालात को देखकर भी प्रशासन व सरकार गंभीर नजर नहीं आते। ऐसे में कोरणावटी व मगरावटी क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। पिछले वर्ष तो यह मसला विधानसभा तक पहुंचा था, मगर फिर इस मामले में लापरवाही का खामियाजा इस बार भी सामने है।

फिर बन रहे हैं वही हालात: प्रशासन की ओर से पानी निकासी को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को भय सता रहा है कि कहीं पिछले साल वाले हालात पैदा ना जाए। क्योंकि पिछले वर्ष भी रसायनिक पानी ने किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया था और कई महिनों तक राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें