गुरुवार, 6 सितंबर 2012

राजस्थानियों की अस्मिता से खेल रही हें सरकार पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह

सरकार के कदम की कड़ी आलोचना


राजस्थानियों की अस्मिता से खेल रही हें सरकार


बाड़मेर आर पी एस सी द्वारा आर ऐ एस परीक्षा से राजस्थानी भाषा के प्रश्न पत्र को बहार करने का बाड़मेर जिले के प्रतिनिधियों ने जबरदस्त विरोध कर सरकार के इस विरोधी कदम की कड़ी आलोचना की हें ,भारतीय जनता पार्टी के  पूर्व  सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की राजस्थानी भाषा को आर ऐ एस परीक्षा से बहार कर सरकार ने राजस्थानियों की अस्मिता से खिलवाड़ किया हें जो बर्दास्त नही किया जायेगा ,उन्होंने कहा की राजस्थानी संस्कृति,जीवन शेली ,परंपरा ,इतिहास भाषा के बिना अधूरा हें ,राजस्थानी भाषा के प्रश्न पत्र को पुनः शामिल नाघी किया तो सरकार को इसके घटक परिणाम भुगतने को टायर रहना चाहिय , भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ने कहा की राजस्थानी भाषा के साथ सरकार जिस कदर खिलवाड़ कर रही हें उससे सरकार की नियत स्वतः सामने आती हें सरकार राजस्थानी भाषा की विरोधी हें ,जब सब प्रान्तों में अपनी भाषा का प्रश्न पत्र शामिल होता हें तो राजस्थानी क्यों नहीं ,भाजपा नेत्री प्रियंका चौधरी ने कहा की आर ऐ एस परीक्षा से राजस्थानी भाषा के प्रश्न पत्र को हटाने का सरकार का निर्णय दुर्भाग्यशाली हें ,राजस्थान के युवाओ के भविष्य जके साथ सरकार खिलवाड़ कर रही हें जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा ,भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव स्वरुप सिंह राठोड ने कहा की सरकार के इस निर्णय से लाखो राजस्थानी युवाओ का भविष्य चौपट हो जाएगा ,उन्होंने आरोप क्लागाया की बाहरी प्रान्तों के आला अधिकारियो की साज़िश का शिकार सरकार हो रही हें आज राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने की तयारी चल रही हें ऐसे में आर पी एस सी से राजस्थानी भाषा के प्रश्न पत्र को हटाना सरकार की दुर्भावना को दर्शाता हें ,राजेन्द्र सिंह भिन्याद ने बताया की लाखो युवाओ के सपनों को साकार करने की बजे सरकार से युवाओ के अपने ही घर में सरकारी ओहदे पर आने के सपनों पर विराम लगा युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया हें ,राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संभाग उप पस्त्वी और बाड़मेर जैसलमेर प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सरकार का यह कदम नकारात्मक हें इसके दुष्परिणाम युवा वर्ग को भुगतने पड़ेंगे उन्होंने कहा की यदि राजस्थानी भाषा के प्रश्न पत्र को पुनः शामिल नाशी किया गया तो राज्य भर में आन्दोलन किये जाकर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया जाएगा ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें