गुरुवार, 6 सितंबर 2012

आर एस एस परीक्षा से राजस्थानी भाषा के प्रश्न पत्र को हटाने के विरोध में शिव में दिया ज्ञापन ,

आर एस एस परीक्षा से राजस्थानी भाषा के प्रश्न पत्र को हटाने के विरोध में शिव में दिया ज्ञापन ,


शिव अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यत्य संघर्ष समिति शिव ब्लोक द्वारा आर पी एस सी द्वारा आर ऐ एस परीक्षा से राजस्थानी भाषा के प्रश्न पत्र को हटाने के विरोध में ब्लोक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भीयाड़ ने उप खंड अधिकारी नखतदान बारहट को मुख्यमंत्री और अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा योग के नाम ज्ञापन सुपुर्द कर आर पी एस सी में राजस्थानी भाषा के प्रश्न पत्र को पुनः शामिल करने की मांग की ,राजेन्द्र सिंह ने बताया की शिव उप खंड अधिकारी नखतदान बारहट को ज्ञापन सौंप कर राजस्थानी भाषा के प्रश्न पत्र को पुनः शामिल करने की मांग की ,ज्ञापन देने समिति के धन सिंह बलाई ,बख्तावर सिंह ,पदम् सिंह राजगुरु ,छगन सिंह राजगुरु ,देवी सिंह रानीगांव ,डूंगर सिंह शिव,उगम सिंह ,महेंद्र राजगुरु ,मनोहर लाल सेन म्जेथारम मेघवाल स्वरुप सिंह कोटडा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें