गुरुवार, 6 सितंबर 2012

अवैध बीयर एवं शराब बेचते एक गिरफतार

अवैध बीयर एवं शराब बेचते एक गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर में जरिये मुखबिर सुचना मिली कि किशनघाट में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर से जेठाराम उनि मय जाब्ता द्वारा एक टीम का गठन कर गॉव किशनघाट में जाकर दबिश दी गई तो आम्बाराम पुत्र मिश्रीलाल माली निवासी किशनघाट के कब्जा से अवैध 05 बोतल बीयर एवं 39 पव्वे शराब के बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।


बैंक एटीएम की निगरानी के लिए कडी सुरक्षा
जैसलमेर श्री गंगानगर जिले में हुई एटीएम मशीनों (एनसीआर कम्पनी) के पासवर्ड तोडकर अज्ञात आरोपीयो द्वारा करीब पचास लाख रूपये की राशि ले जाने की घटना के मदेनजर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में लगे एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था कडी करने के निर्देश दिये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को बैकों के एटीएम के पास रात्रि में गश्त करने के भी निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर जैसलमेर एवं जिले में स्थित समस्त बैंको के प्रबंधको को अपनेअपने बैंक के एटीएम की सुरक्षा गार्ड को भी सतर्कतापूर्वक ड्यूटी देने के निर्देश दिये तथा बैंक कर्मचारी एटीएम में रूपये डालते वक्त भी सम्पूर्ण गोपनीयता का सतर्कतापूर्वक ध्यान देने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की समस्त जनता से भी अपील की है कि वह भी अपने एटीएम के गोपनीय नम्बर किसी को नहीं बताये तथा कभी भी किसी एटीएम के पास कोई अंजान व्यक्ति दिखाई दे उसकी सुचना अपने नजदीकी थाना एवं पुलिस कंट्रोम रूम को देवे, क्योंकि जनता की सहायता से अपराधिक गतिविधीयो को रोकने में सहायता मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें