36 घंटों में तीन इंच बरसात
. बाड़मेर थार में बीते कई दिनों से मानसून सक्रिय होने से लगातार बारिश का दौर जारी है। शहर समेत गांवों में शनिवार को दिनभर रूक रूककर बारिश की बौछारे चली। कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से अतिवृष्टि के हालात बने हैं। शहर में दोपहर को झमाझम बारिश से सड़कें पानी से तरबतर हो गई। कच्ची बस्तियों में पानी का भराव हो गया। शहर में पिछले 36 घंटों में तीन इंच बारिश दर्ज की गई।
शनिवार को दोपहर दो बजे अचानक तेज बारिश से शहर में पानी ही पानी भर गया। हालात ये थे कि तेज बारिश से बाड़मेर शहर में कलेक्ट्रेट, अहिंसा सर्किल, किसान बोर्डिंग सहित कई मार्गों पर पानी का भराव होने से एक बारगी यातायात अवरूद्ध हो गया। जिससे वाहन चालक काफी देर तक इंतजार करते नजर आए।
कहां कितनी हुई बारिश
शनिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर शहर व गडरारोड में दर्ज की गई। बाड़मेर में 43 एमएम और गडरारोड में 44 एमएम बारिश हुई। वहीं सिणधरी में 42, सिवाना ने भी 42, बालोतरा में 39, पचपदरा में 32, धोरीमन्ना में 30, गुडामालानी में 20, शिव में 21, गिड़ा में 23, बायतु में व चौहटन में दस-दस एम बारिश दर्ज की गई।
कच्ची बस्तियों में पानी का भराव
शहर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से आमजन को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ा। जगह जगह पानी के भराव से राहगीरों के साथ वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के गांधीनगर, चामुंडा मंदिर, शास्त्रीनगर, विष्णु कॉलोनी में पानी का भराव रहा। गली-मोहल्लों में एक से दो फीट तक पानी का भराव रहने से लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पाए।
. बाड़मेर थार में बीते कई दिनों से मानसून सक्रिय होने से लगातार बारिश का दौर जारी है। शहर समेत गांवों में शनिवार को दिनभर रूक रूककर बारिश की बौछारे चली। कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से अतिवृष्टि के हालात बने हैं। शहर में दोपहर को झमाझम बारिश से सड़कें पानी से तरबतर हो गई। कच्ची बस्तियों में पानी का भराव हो गया। शहर में पिछले 36 घंटों में तीन इंच बारिश दर्ज की गई।
शनिवार को दोपहर दो बजे अचानक तेज बारिश से शहर में पानी ही पानी भर गया। हालात ये थे कि तेज बारिश से बाड़मेर शहर में कलेक्ट्रेट, अहिंसा सर्किल, किसान बोर्डिंग सहित कई मार्गों पर पानी का भराव होने से एक बारगी यातायात अवरूद्ध हो गया। जिससे वाहन चालक काफी देर तक इंतजार करते नजर आए।
कहां कितनी हुई बारिश
शनिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर शहर व गडरारोड में दर्ज की गई। बाड़मेर में 43 एमएम और गडरारोड में 44 एमएम बारिश हुई। वहीं सिणधरी में 42, सिवाना ने भी 42, बालोतरा में 39, पचपदरा में 32, धोरीमन्ना में 30, गुडामालानी में 20, शिव में 21, गिड़ा में 23, बायतु में व चौहटन में दस-दस एम बारिश दर्ज की गई।
कच्ची बस्तियों में पानी का भराव
शहर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से आमजन को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ा। जगह जगह पानी के भराव से राहगीरों के साथ वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के गांधीनगर, चामुंडा मंदिर, शास्त्रीनगर, विष्णु कॉलोनी में पानी का भराव रहा। गली-मोहल्लों में एक से दो फीट तक पानी का भराव रहने से लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें