वेस्ट नील वायरस से 49 की मौत
वाशिंगटन। अमेरिका और सर्बिया में इस वर्ष मच्छर जनित वेस्ट नील वायरस से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका का टेक्सास राज्य इस वायरस से ज्यादा प्रभावित है, और वहां इस वर्ष इस बीमारी से कम से कम 46 लोगों की मौत हो चुकी है।
,स्त्र स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, इस वायरस से मौत की ताजा खबर डालास काउंटी और एल पासो काउंटी से आई है। प्रत्येक काउंटी में इस वायरस से एक-एक मौत हुई हैं। वायरस के देशव्यापी प्रकोप के बीच टेक्सास सर्वाधिक पीडित है और देश के 45 प्रतिशत मामले यहां सामने आए हैं, जबकि आधी मौतें इसी राज्य में हुई हैं।
इस वर्ष टेक्सास में वायरस के कुल 1,013 मामले सामने आए हैं, जिनमें कम से कम 523 मामले वेस्ट नील के थे। यह अत्यंत गम्भीर बीमारी है, क्योंकि यह तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है। 2003 में टेक्सास में 439 वेस्ट नील वायरस के मामले सामने आए थे।
अधिकारियों के अनुसार, 1999 में देश में जब से इस बीमारी के बारे में पता चला है, पूरे अमेरिका में भी सितम्बर तक वेस्ट नील वायरस के सर्वाधित मामले सामने आए हैं। चार सितम्बर तक 48 राज्यों में वेस्ट नील वायरस के संक्रमण सामने आए। 70 प्रतिशत से अधिक मामले छह राज्यों से सामने आए हैं। इनमें टेक्सास, साउथ डेकोटा, मिसिसिपी, ओकलाहोमा, लुसियाना और मिशिगन शामिल हैं।
अमेरिका के अलावा सर्बिया में भी वेस्ट नील वायरस से इस वर्ष तीन लोगों की मौत हो गई है। सर्बिया में इस वायरस से पहली मौत अगस्त में हुई थी और सितम्बर के प्रथम सप्ताह में दो और लोगों की मौत हो गई। बेलग्राद इनफेक्टिव क्लिनिक के निदेशक ओल्गा जुलोविक ने कहा है कि वायरस से संक्रमित कम से कम 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सकों का कहना है कि यह वायरस पक्षियों के माध्यम से यूरोप पहुंचा है, लेकिन अभी तक यूरोप में इसके गिने-चुने मामले ही सामने आए हैं। हालांकि क्रोएशिया और सर्बिया में पशुओं व पक्षियों में वायरस के सक्रमण सामने आए हैं।
वाशिंगटन। अमेरिका और सर्बिया में इस वर्ष मच्छर जनित वेस्ट नील वायरस से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका का टेक्सास राज्य इस वायरस से ज्यादा प्रभावित है, और वहां इस वर्ष इस बीमारी से कम से कम 46 लोगों की मौत हो चुकी है।
,स्त्र स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, इस वायरस से मौत की ताजा खबर डालास काउंटी और एल पासो काउंटी से आई है। प्रत्येक काउंटी में इस वायरस से एक-एक मौत हुई हैं। वायरस के देशव्यापी प्रकोप के बीच टेक्सास सर्वाधिक पीडित है और देश के 45 प्रतिशत मामले यहां सामने आए हैं, जबकि आधी मौतें इसी राज्य में हुई हैं।
इस वर्ष टेक्सास में वायरस के कुल 1,013 मामले सामने आए हैं, जिनमें कम से कम 523 मामले वेस्ट नील के थे। यह अत्यंत गम्भीर बीमारी है, क्योंकि यह तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है। 2003 में टेक्सास में 439 वेस्ट नील वायरस के मामले सामने आए थे।
अधिकारियों के अनुसार, 1999 में देश में जब से इस बीमारी के बारे में पता चला है, पूरे अमेरिका में भी सितम्बर तक वेस्ट नील वायरस के सर्वाधित मामले सामने आए हैं। चार सितम्बर तक 48 राज्यों में वेस्ट नील वायरस के संक्रमण सामने आए। 70 प्रतिशत से अधिक मामले छह राज्यों से सामने आए हैं। इनमें टेक्सास, साउथ डेकोटा, मिसिसिपी, ओकलाहोमा, लुसियाना और मिशिगन शामिल हैं।
अमेरिका के अलावा सर्बिया में भी वेस्ट नील वायरस से इस वर्ष तीन लोगों की मौत हो गई है। सर्बिया में इस वायरस से पहली मौत अगस्त में हुई थी और सितम्बर के प्रथम सप्ताह में दो और लोगों की मौत हो गई। बेलग्राद इनफेक्टिव क्लिनिक के निदेशक ओल्गा जुलोविक ने कहा है कि वायरस से संक्रमित कम से कम 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सकों का कहना है कि यह वायरस पक्षियों के माध्यम से यूरोप पहुंचा है, लेकिन अभी तक यूरोप में इसके गिने-चुने मामले ही सामने आए हैं। हालांकि क्रोएशिया और सर्बिया में पशुओं व पक्षियों में वायरस के सक्रमण सामने आए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें