शनिवार, 8 सितंबर 2012

जन प्रतिनिधियों को काली पट्टिया की भेंट ,सहयोग देंगे जन प्रतिनिधि


जन प्रतिनिधियों को काली पट्टिया की भेंट ,सहयोग देंगे जन प्रतिनिधि


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल नहीं करने के विरोध में रविवार को मनाये जाने वाले काला दिवस में समस्त जनप्रतिनिधियों से शनिवार को समिति काली पट्टिया भेंट कर सहयोग की मांग की ,शनिवार को समिति के कार्यकर्ताओ के राजस्थानी भाषा के जज्बे को भारी बरसात भी डिगा नहीं पाई तेज़ बारिश के चलते बड़ी तादाद में संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,मोटियार परिषद् के पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,राजस्थानी चिंतन परिषद् के अध्यक्ष रमेश गौड़ ,राजस्थानी छात्रा परिषद् के अध्यक्ष अशोक सारला ,मोटियार परिषद् के नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,सिवाना ब्लोक अध्यक्ष कल्याण सिंह दाखा ,भवानी सिंह लखा ,आवड सिंह सोधा ,भोम सिंह बलाई ,दिनेशपाल सिंह लखा ,,विजय सिंह खारा ,ओम प्रकाश जांगिड ,सुरेश जांगिड ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,अवतार सिंह इन्द्रोई ,चोखाराम चौधरी ,तेजाराम हुड्डा ,खान मोहम्मद ,रतन सिंह आगोर ,कैलाश परिहार ,शामाराम सारण ,भूर चाँद जांगिड ,अभिषेक गोस्वामी, खेतदान चारण देरेन्द्र अनखिया ,सहित कई कार्यकर्ताओ के दलो ने सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन को काली पट्टी भेंट कर सहयोग माँगा ,विधायक मेवाराम जैन ने समिति के पदाधिकारियों को कहा की मै आपके साथ हूँ पूरा सहयोग करूंगा आज जयपुर जा रहा हूँ मुख्यमंत्रीजी से भी इस बारे में बात करूंगा ,समिति के कार्यकर्ताओ ने बाड़मेर प्रधान मूलाराम को काली पट्टी भेंट की तो उन्होंने काली पट्टी तुरंत बांह पर बाँध सहयोग की घोषणा कर दी ,समिति ने जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर को कार्यालय में जाकर काली पट्टी भेंट की,नगर पालिका उप सभापति चैन सिंह भाटी को भी काली पट्टी भेंट कर सहयोग की मांग की वंही भाजपा जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,मरदुरेखा चौधरी ,प्रियंका चौधरी ,स्वरुप सिंह राठोड ,तेजदान चारण ,वीर सिंह भाटी ,लक्षमण वडेरा ,राम सिंह बोथिया ,सहित कई जन प्रतिनिधियों को काली पट्टिया भेंट कर सहयोग माँगा ,समस्त जन प्रतिन्बिधियो ने राजस्थानी भाषा के मुद्दे पर पूर्ण सहयोग की बात कही , समिति के कार्यकर्ताओ ने आज बाड़मेर के लेखको ,और साहित्यकारों से भी भेंट कर सहयोग माँगा ,समिति कार्यकर्ताओ ने चौथे स्तम्भ पत्रकारों को भी कार्यालय जाकर काली पट्टिया भेंट कर मायड़ भाषा के लिए सहयोग की मांग की ,,भारी बरसात के बीच समिति कार्यकर्ताओ ने समस्त जन प्रतिनिधियों के पास पहुँचाने का प्रयास किया ,राजथानी भाषा को आर टेट में शामिल करने के मुद्दे पर बाड़मेर एक नज़र हाथ सहयोग के लिए तत्पर थे ,जिससे कार्यकर्ताओ का हौंसला बुलंद हुआ ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें