जालोर सांसद पटेल की रेल मंत्री मुकुल रॉय से मुलाकात
रेलवे मंत्री ने कहा शीघ्र होगा रेलवे समस्या का समाधान
नई दिल्ली, 08 सितम्बर, 2012, भानिवार। जालोरसिरोही सांसद देवजी पटेल ने मानसून सत्र समाप्ति के पचात शुक्रवार को रेलवे अध्यक्ष विनय मितल के जबाब से नाराज होकर दोपहर को रेलवे मंत्री माननीय मुकुल रॉय से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद पटेल ने संसदीय क्षैत्र जालोरसिरोही की रेलवे समस्याओं की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया।
सांसद पटेल ने मंत्री रॉय से जालोरसिरोही जिले में लम्बे समय से चली आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि जालोर जिले में पूर्व में मीटर गेज पर जो सवारी गाड़ी चलती थी, लेकिन ब्रॉडगेज बनने पर उन्हें बंद कर दिया, अतः उक्त सवारी गाड़ी को पुनः भाुरू किया जायें। सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा एवं स्वरूपगंज में भाहर में अतिीघ्र आरोबी (ऑवर ब्रिज) या आयुबी (अण्डर ब्रिज) का निर्माण किया जायें।
सांसद पटेल को आवस्त करते हुए रेल मंत्री मुकुल रॉय ने कहा कि रेल मंत्रालय की और से अतिीघ्र संसद सदस्य (सांसद) की अध्यक्षता में निरीक्षण समिति गठन कर उक्त स्थानों की जॉच कर अग्रीम कार्यवाही की जायेंगी।
सांसद पटेल ने रेल मंत्री से कहा कि यदि स्वरूपगंज एवं पिण्डवाड़ा भाहर में आयुबी (अण्डर ब्रिज) निर्माण की कुल लागत मय तकनीकी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें ताकि उक्त निर्माण कार्य में 50 प्रतित राि प्रदो सरकार तथा भोश राि अन्य योजनाओं (महानरेगा, सांसद कोश आदि) से डवटेल करके उक्त आमजनहितार्थ कार्य को अतिीघ्र पूर्ण करवाया जायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें