ढाणियां पानी से घिरी अतिवृष्टि के हालात बने
डाऊवाणियों की ढाणी के घरों में घुसा पानी, खेत पानी से लबालब
बाड़मेर . शिव उपखंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से अतिवृष्टि के हालात बन रहे हैं। शनिवार को बारिश का दौर दिनभर जारी रहा। मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर स्थित डाऊवाणियों की ढाणी पानी से घिर गई। घरों के चारों तरफ पानी का भराव हो गया। इससे एक बारगी तो अफरा तफरी मच गई। बाद में ग्रामीण संभल गए। इधर, तेज बारिश से कई सड़कें टूट गई। खेतों में पानी के भराव से खरीफ फसलें खराब होने की आशंका बनी है।
उपखंड क्षेत्र में शनिवार को बारिश का दौर दिनभर जारी रहा। लगातार बारिश से डाऊवाणियों की ढाणी के चारों तरफ दो से तीन फीट पानी का भराव हो गया। पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ गई। कुछ ही देर बाद पानी का भराव कम होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। नाले के रुप में आया पानी खेतों में जमा हो गया। शिव से कोटड़ा व भैंसका से शिव जाने वाली संपर्क सड़कें पानी के बहाव से टूट गई। साथ ही कई जगह गड्ढे पड़ गए। ग्रामीण रतनाराम प्रजापत ने बताया कि पानी घरों में घुसने से लोगों में भय पैदा हो गया है। अब बारिश न जाने कब रुकेगी। उन्होंने बताया कि ढाणियां पानी से घिरने के बाद अधिकारी मौके पर सुध लेने नहीं पहुंचे।
यहां बने है अतिवृष्टि के हालात: शिव तहसील के गूंगा, भैंसका, झांफली, हड़वा, हड़वेचा, बालासर, हाथीसिंह का गांव, कोटड़ा, राणेजी की बस्ती, आगोरिया, शिव, जोरानाडा, बलाई, बीसू, पुषड़, धारवी समेत कई गांवों में लगातार बारिश से खेतों में पानी का भराव होने के साथ एनिकट, तालाब पानी से लबालब भर गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें